फरीदाबाद, पलवल और झज्जर जिले के 43 कॉलेजों के विद्यार्थी यूथ फेस्टिवल में कर रहे शिरकत
एनसीआर संवाद
एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल ने कहा कि यूथ फेस्टिवल युवाओं की प्रतिभा निखारने का बेहतर प्लेटफार्म है। प्रतिभाशाली युवा फेस्टिवल के जरिये अन्य युवाओं के प्रेरणा स्रोत बनते हैं। एसडीएम परमजीत चहल वीरवार को गवर्नमेंट कॉलेज खेड़ी गुजरान में जिला फरीदाबाद, पलवल और झज्जर जिले के कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए एमडी यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित यूथ फेस्टिवल के शुभारंभ अवसर पर युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
एसडीएम ने कहा कि फेस्टिवल के जरिये युवा विद्यार्थियों में छिपी हुई कला का बेहतर प्रदर्शन करने का बेहतरीन मौका मिलता है। फेस्टिवल में प्रतिभागी अपनी कला दिखाकर लोगों के वह प्रेरणा के स्रोत बनते हैं। परमजीत चहल ने कहा कि यूथ फेस्टिवल में युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। जिससे कि भागीदार युवा कई युवाओं की प्रेरणा का स्रोत बनता है। युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन यूथ फेस्टिवल के जरिए ही होता है। बता दें कि एमडीयू के जोनल यूथ फेस्टिवल में पांच क्षेत्र में कंपटीशन के जरिये तीनों जिलों से लगभग 43 कॉलेज के विद्यार्थी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। जोनल यूथ फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के तौर पर ज्योति शरण, एमडीयू के एडिशनल निदेशक डॉ. प्रताप राठी, डॉ. शमशेर अहलावत व सुधांशु उपाध्याय का कॉलेज की प्रिंसिपल अर्चना वर्मा ने स्वागत किया। वहीं जोनल यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ अवसर मंत्र उच्चारण के साथ मां सरस्वती वंदना किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल डाॅ. चन्द्र वशिष्ठ, डॉ. रचना खुल्लर, डॉ. अंजू दुआ, प्रो. आरपी आर्य, बीडीसी चेयरपर्सन बागवती लोहिया, सरपंच रणबीर लोहिया सहित कई शिक्षाविद मौजूद रहे।