NCR संवाद: लघु उद्योग भारती, फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ इकाई ने अपनी आम सभा में ‘उद्योग निर्देशिका’ का भव्य विमोचन किया। इस विशेष अवसर पर फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने लघु उद्योग भारती की ओर से हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया और उपायुक्त को उनके नाम धन्यवाद ज्ञापन सौंपा।
वर्षों पुरानी मांग को सरकार ने दी स्वीकृति
लघु उद्योग भारती लंबे समय से अनियमित क्षेत्र से संबंधित उद्योगों के लिए नीति में बदलाव की मांग कर रही थी। यह मांग 2025-26 के हरियाणा सरकार के बजट में स्वीकृत हो गई, जिससे उद्यमियों में हर्ष का माहौल है। उद्योग प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि MSME सेक्टर को और अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएं, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहायता मिल सके।
कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगीत के साथ हुआ। जिला अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अमृतपाल सिंह कोचर ने मंच संचालन की जिम्मेदारी संभाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती, हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष देव प्रसाद भारद्वाज ने की।
इस कार्यक्रम में उद्योग जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय महासचिव ओम प्रकाश गुप्ता, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अरुण बजाज, हरियाणा प्रांत अध्यक्ष शुभ आदेश मित्तल, विक्टोरा ग्रुप के चेयरमैन एच एस बांगा, लघु उद्योग भारती की सलाहकार समिति के अध्यक्ष बलदेव राज भाटिया सहित लघु उद्योग भारती की कार्यकारिणी समिति के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
युवा और महिला उद्यमियों को आगे आने का आह्वान
विद्या भारती के प्रांतीय अध्यक्ष देव प्रसाद भारद्वाज ने युवा एवं महिला उद्यमियों को अधिक से अधिक संख्या में आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक सुदृढ़ता के लिए लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME) की भागीदारी बेहद आवश्यक है और इसमें युवा शक्ति और महिला उद्यमियों की भूमिका निर्णायक साबित हो सकती है।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रकाश गुप्ता और हरियाणा प्रांतीय अध्यक्ष शुभ आदेश मित्तल ने ‘उद्योग निर्देशिका’ के सफल विमोचन पर फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ इकाई को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने उद्यमियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि सरकार के लगभग सभी विभागों में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
उपायुक्त ने दिया उद्यमियों को सीधा संवाद का भरोसा
मुख्य अतिथि उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्यमियों को आश्वासन दिया कि प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी उद्यमी को प्रशासनिक स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो वह सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। सरकार और प्रशासन उद्यमियों को सहयोग देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
तकनीकी उन्नति पर विशेष चर्चा
कार्यक्रम में किर्लोस्कर ग्रुप के मार्केटिंग डायरेक्टर नीरज भल्ला और उनकी टीम ने जनरेटर टेक्नोलॉजी पर विशेष प्रस्तुति दी। उन्होंने उद्यमियों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी और उनके सवालों के उत्तर भी दिए।
लघु उद्योग भारती, फरीदाबाद के प्रभारी रवि भूषण खत्री ने पिछले दो वर्षों की प्रमुख गतिविधियों पर प्रकाश डाला और संगठन द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों की जानकारी दी। उन्होंने उद्योग निर्देशिका विमोचन के लिए सभी उद्यमियों को बधाई दी।
इस आयोजन को सफल बनाने में आरके चावला, गौतम चौधरी, राजकुमार भगत, श्रीकांत दमानी, अजय शर्मा, योगेश पाहवा, सुनील छाबरा, राम कुमार ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्मृति चिन्ह, पटका और पौधा देकर सम्मान किया गया। अंत में बल्लभगढ़ इकाई के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।