गाजियाबाद स्थित लोहा मंडी, जहां से उत्तर प्रदेश समेत देशभर में लोहे और इस्पात की आपूर्ति होती है, वहां के पार्कों की बदहाल स्थिति पर लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन ने चिंता जताई है।
लोहा मंडी क्षेत्र में स्थित सात पार्कों की सफाई और रखरखाव की अनदेखी के चलते वहां गंदगी का अंबार लग चुका है, वहीं हाल ही में बनी बाउंड्री वॉल भी दरकने लगी है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ. जैन ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDC) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी को पत्र लिखकर पार्कों के सौंदर्यीकरण और उचित रखरखाव के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने आग्रह किया है कि संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए जाएं ताकि पार्कों की स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके और पर्यावरण को भी संरक्षित रखा जाए। अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह समस्या और विकराल हो सकती है। गाजियाबाद स्थित लोहा मंडी से लोहा और इस्पात का बड़ी मात्रा में व्यापार होता है। यहीं से सरकारी और गैर सरकारी परियोजनाओं में उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश में लोहे और इस्पात की आपूर्ति की जाती है।