NCR संवाद: 50 साल पूरे कर चुके नोएडा शहर की तरक्की की कहानी से कदम मिलाते हुए नोएडा एंट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) ने अपने 48वें स्थापना दिवस पर इतिहास रच दिया। इस खास मौके पर एनईए के नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन किया गया, जहां आध्यात्मिक माहौल में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुरीले स्वर में किशन पंत द्वारा सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ से हुई। शहर के दर्जनों उद्यमी और गणमान्य नागरिक इस अध्यात्मिक वातावरण में झूमते नजर आए। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि एनईए का सहयोग हमेशा मिलता रहा है। मैं उद्यमियों के हर मुद्दे पर उनके साथ खड़ा रहूंगा।
महज 20 दिन में जुटाया फंड, 11 महीने में सपना साकार: एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने बताया कि सभागार निर्माण का विचार 11 महीने पहले अलवर में हुई एग्जीक्यूटिव कमेटी मीटिंग में आया। हैरानी की बात ये रही कि महज 20 दिनों में फंड एनईए के खाते में आ गया। लेकिन निर्माण कार्य को नेतृत्व देने की जरूरत थी और इस चुनौती को स्वीकारा राजन खुराना ने, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके भवन के निर्माण में सहयोग दिया। वित्तीय प्रबंधन की ज़िम्मेदारी ऐसे व्यक्ति को सौंपी गई, जिसे पूरा शहर जानता है और प्रदीप मेहता ने इस जिम्मेदारी को बाखूबी निभाया। साथ ही, वीके सेठ, सुधीर श्रीवास्तव, राकेश कोहली और अन्य सभी सदस्यों ने मिलकर इसे टीम भावना का अद्भुत उदाहरण बना दिया।
प्रभु श्रीराम और हनुमान के बिना कोई कार्य पूर्ण नहीं: उद्घाटन के अवसर पर कई प्रकार के सुझाव आए कि क्या कार्यक्रम रखा जाए। लेकिन विपिन मल्हन ने स्पष्ट कहा कि प्रभु श्रीराम और हनुमान जी के बिना कोई कार्य मंगलमय नहीं होता। इसी भावना के साथ किशन पंत द्वारा सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का आयोजन हुआ। भक्ति में डूबे माहौल में लोग भाव-विभोर होकर झूमने लगे।
NEA सिर्फ औद्योगिक संगठन नहीं, सामाजिक चेतना का वाहक भी: विपिन मल्हन ने कहा कि एनईए केवल एक औद्योगिक संस्था नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने वाला संगठन है। चाहें कोविड का संकट काल रहा हो या फिर ऐतिहासिक महाकुंभ का आयोजन, एनईए ने हर जगह अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।
इस मौके पर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम, पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर और शहर की कई नामचीन हस्तियां जिनमें, डॉ. पल्लवी शर्मा, डॉ. वीके गुप्ता, विमला बाथम, कैप्टन विकास गुप्ता, डॉ. डीके गुप्ता, ललित ठुकराल, एनपी सिंह, अशोक श्रीवास्तव आदि ने एनईए टीम को बधाई दी और आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया। अध्यक्ष विपिन मल्हन ने घोषणा की कि आने वाले समय में एनईए विभिन्न विभागों के साथ सेमिनार आयोजित करेगा, जिससे उद्यमियों को लाभकारी जानकारी और मार्गदर्शन मिल सके।
इस भव्य आयोजन में एनईए के सभी प्रमुख पदाधिकारी– महासचिव वी.के. सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, राकेश कोहली, मुकेश कक्कड़, कोषाध्यक्ष शरद जैन, सह-कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, मौ. इरशाद, सुधीर श्रीवास्तव, आरएम जिंदल, अजय सरीन, सचिव कमल कुमार, आलोक गुप्ता, राजन खुराना, राहुल नैयर, मयंक गुप्ता, विरेंद्र नरूला, सह सचिव जी.के. बंसल और योगेश आनंद, पियूष मंगला, नीरू शर्मा, अजय अग्रवाल, असीम जगिया, अनिल अग्रवाल सहित कई उद्यमी मौजूद रहे।