NCR संवाद: देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) वर्ग को सशक्त करने की दिशा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नोएडा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। सेक्टर 62 एक विशेष MSME और चालू-बचत खाता (CASA) जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य MSME उद्यमियों को वित्तीय योजनाओं की जानकारी देना, सरकारी सहायता योजनाओं से जोड़ना और बैंकिंग प्रक्रिया को सरल बनाना रहा। इस अवसर पर MSME मंत्रालय (भारत सरकार), ICAI गौतमबुद्धनगर ब्रांच, और एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केंद्रीय मुख्य महाप्रबंधक बीजू वासुदेवन ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि बैंक की सभी शाखाएं MSME वर्ग को RBI व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के तहत हरसंभव वित्तीय सहायता देंगी। बैंक के एनसीआर मंडल प्रमुख संजय नारायण ने बताया कि यूनियन बैंक नियमित रूप से ऐसे आउटरीच कैंप आयोजित करता रहा है और भविष्य में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।
एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने स्वागत भाषण में बैंक का आभार जताया और औद्योगिक विस्तार को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में और अधिक बैंक शाखाएं खोलने तथा उद्योगों को सुलभ ऋण देने की मांग भी रखी।
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंस्टीट्यूट (गौतमबुद्धनगर ब्रांच) के अध्यक्ष सीए पवन चौहान ने उद्योग और बैंक के बीच सेतु बनने में CAs की भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं, एमएसएमई मंत्रालय के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. आर. के. भारती ने सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की और बैंक द्वारा इस पहल की सराहना की।
इस कार्यक्रम में नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सैकड़ों उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रमुख प्रतिभागियों में एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव शिव कुमार राणा, कोषाध्यक्ष रमेश राठौर, उपाध्यक्ष दिलशाद, सुभाष शर्मा, डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह, उद्योगपति अरुण मित्तल, एडवोकेट मेहंदी हसन नकवी, शहजाद, अनिता मिश्रा, नसीम खान, अफसर अली, समीम सैफी, समीर सेठ, कुम्मू जोशी भटनागर, अख्तर, हाजी हकीमुद्दीन, वीरेंद्र सिंह, रश्मि, महिपाल सिंह, सी. एस. प्रीति वर्मा, भूपेंद्र सेलाकुटी, सुरजीत सिंह, गुरिंदर जीत सिंह भिंडर, सुबोध कुमार आदि मौजूद रहे।