NCR संवाद : ‘ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0’ के फरीदाबाद आगमन पर लघु उद्योग भारती, फरीदाबाद ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए आयोजन में भाग लेने वाले सैकड़ों साइकिलिस्टों का जलपान के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। संस्था ने इस महाअभियान को केवल एक सरकारी पहल न मानकर, बल्कि समाज में परिवर्तन लाने वाली एक जन चेतना की शुरुआत बताया।
संस्था के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा शुरू किया गया नशा मुक्त हरियाणा अभियान राज्य की युवा पीढ़ी को बचाने का एक प्रभावी प्रयास है। इस साइक्लोथॉन के माध्यम से जो संदेश दिया जा रहा है, वह केवल सड़कों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर घर और दिल तक पहुंचेगा। यह सरकार की एक दूरदर्शी सोच है, जो न केवल स्वास्थ्य बल्कि समाज की दिशा बदलने की क्षमता रखती है।
जिला फरीदाबाद और पलवल के प्रभारी रवि भूषण खत्री उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती न केवल आर्थिक क्षेत्र में कार्यरत उद्यमियों का संगठन है, बल्कि सामाजिक सरोकारों से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। संस्था का मानना है कि स्वस्थ समाज ही स्वस्थ उद्योग और समृद्ध राष्ट्र की नींव रख सकता है। नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में संगठन की पूरी टीम हर स्तर पर जागरूकता फैलाने और सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की कमान संस्था के महासचिव अमृतपाल कोचर ने संभाली, जिन्होंने साइकिलिस्टों के स्वागत, जलपान और समन्वय की सभी व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया। कार्यक्रम में आए सैकड़ों प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।
इस विशेष आयोजन में कोषाध्यक्ष राजकुमार भगत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. के. चावला, एन. के. गुप्ता, पी. सी. वेश, डॉ. पुनिता हसीजा, योगेश पाहवा सहित अनेक वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अनेक स्वयंसेवकों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और अधिक संगठित और प्रेरणादायक बना दिया।