NCR संवाद: जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को जिलाधिकारी सभागार सूरजपुर में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एडीएम नोएडा ने की। बैठक में व्यापारियों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने मामूरा में स्थाई पार्किंग की आवश्यकता का मुद्दा जोरशोर से उठाया। उन्होंने शिकायत की कि स्थानीय पुलिस द्वारा ग्राहकों की गाड़ियों का 24 घंटे चालान काटा जा रहा है, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।
वहीं, प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन रामावतार सिंह ने हरौला क्षेत्र में लगातार लगने वाले जाम की समस्या को प्रमुखता से रखा। इन मुद्दों पर प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस मामले का निपटारा किया जाएगा और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
बैठक में चेयरमैन रामावतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी और महामंत्री दिनेश महावर समेत अन्य व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।