एनसीआर संवाद
नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की ओर से 17 एवं 18 अक्टूबर को मयूर विहार के होटल क्राउन प्लाजा में वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम एवं प्रदर्शनी काआयोजन किया गया। एनटीपीसी लिमिटेड ने इस कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका निभाई। एडिशनल डेवलपमेंट कमिश्नर डीसी (एमएसएमई) अश्विनी लाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाने के महत्व को पहचाना है और उनके विकास के लिए पहल करते हुए विभिन्न नीतियां पेश की हैं। संबंध पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो मंत्रालय द्वारा एमएसएमई से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद की स्थिति की निगरानी के लिए बनाया गया है। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों को अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए पब्लिक सेक्टर यूनिट (पीएसयू) के साथ तालमेल और एमएसएमई से जुड़ी तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई।