औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल, GDA उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने दिए अहम आश्वासन
NCR संवाद: गाजियाबाद के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता GDA उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने की, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े 35 से अधिक प्रतिष्ठित उद्यमी और संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में ऑल इंडिया मैन्युफैक्चरर्स ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष उपेंद्र गोयल, दुहाई इंडस्ट्रीज एरिया के अध्यक्ष सुनील त्यागी, लघु उद्योग भारती के चेयरमैन हरिकिशन अग्रवाल, IIA मोदीनगर के चेयरमैन राज ढींगरा, MSME IIA के चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता, लोहा मंडी गाजियाबाद के अध्यक्ष अतुल कुमार जैन सहित कई अन्य प्रमुख उद्योगपतियों ने भाग लिया।
मास्टर प्लान 2031 और भू-उपयोग परिवर्तन पर चर्चा
बैठक की शुरुआत में GDA की ओर से गाजियाबाद के औद्योगिक विकास से जुड़ी योजनाओं पर प्रेजेंटेशन दिया गया। इसमें औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार, मास्टर प्लान 2031 में जोड़े गए नए ग्रामों, और भू-उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
उद्यमियों ने रखीं ये अहम मांगें
उपेंद्र गोयल ने सुझाव दिया कि गाजियाबाद विकास क्षेत्र का जोनल प्लान तैयार किया जाए, जिससे उद्यमियों को नक्शा पास कराने में आसानी हो। इसके अलावा विकास शुल्क और फायर NOC की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग उठी। साथ ही, इंद्रप्रस्थ योजना के औद्योगिक पॉकेट तक सड़क निर्माण को प्राथमिकता देने की जरूरत बताई गई।
लॉजिस्टिक पार्क को लेकर आई सकारात्मक प्रतिक्रिया
बैठक में GDA द्वारा प्रस्तावित लॉजिस्टिक पार्क को लेकर सभी उद्योगपतियों ने सराहना की। GDA उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने आश्वासन दिया कि लॉजिस्टिक पार्क के लेआउट पर विस्तृत चर्चा के लिए एक और बैठक जल्द आयोजित की जाएगी।
हर गुरुवार ‘मानचित्र समाधान’ दिवस
बैठक में यह भी घोषणा की गई कि GDA हर गुरुवार को मानचित्र समाधान दिवस आयोजित करता है, जिसमें प्रथम और तृतीय गुरुवार को स्वयं उपाध्यक्ष अतुल वत्स निगरानी करेंगे। उद्यमी किसी भी समस्या या सुझाव को लेकर सीधे इसमें शामिल होकर समाधान पा सकते हैं।