14
9 months ago
– दिल्ली के न्यू अशोक नगर और आसपास के सेक्टर व सोसाइटी को मिलेगी स्वास्थ्य परामर्श और जांच की सुविधा
– फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता और डायरेक्टर डॉ. रश्मि गुप्ता ने किया पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन
एनसीआर संवाद
दिल्ली। फेलिक्स अस्पताल अब स्वास्थ्य परामर्श और जांच की सुविधा दिल्ली के न्यू अशोक नगर में भी उपलब्ध कराएगा।बुधवार को मेन मार्केट शुक्र बाजार में अस्पताल के पॉलीक्लिनिक का शुभारंभ किया गया। साथ ही, नोएडा के सेक्टर-168 स्थित सन वर्ड अरिस्ता सोसाइटी परिसर में भी मेडिकल रूम की शुरुआत की गई है। फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता और डायरेक्टर डॉ. रश्मि गुप्ता ने पॉलीक्लिनिक और मेडिकल रूम का उद्घाटन किया।
अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता ने कहा कि फिलहाल फेलिक्स ग्रुप सेक्टर-137 में हॉस्पिटल और सेक्टर-48, सेक्टर-75, सेक्टर-135 में पॉलीक्लिनिक की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। हॉस्पिटल का मकसद लोगों को सस्ती दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। केंद्र और राज्य सरकार की संचालित आयुष्मान योजना को बढ़ावा देना है। हॉस्पिटल में अभी आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज किया जाता है। शहरी क्षेत्र के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हॉस्पिटल में सभी विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हैं, जो किसी भी बीमारी का इलाज करने में सक्षम है। मरीजों को कम दाम में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, उन्हें इलाज के लिए भटकना नहीं पड़े। इसलिए हॉस्पिटल की ओर से दिल्ली में पॉलीक्लिनिक और नोएडा में मेडिकल रूम की सुविधाएं उपलब्ध कराकर मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।