सीबीएसई पंचकूला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन
एनसीआर संवाद
फरीदाबाद, 09 दिसंबर। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी परिसर में सीबीएसई पंचकूला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीईओ) की ओर से पर्यावरण शिक्षा पर आधारित एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्टारएक्स यूनिवर्सिटी गुरुग्राम की कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन अनुराधा छाबड़ा और द डिवाइन मदर इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा की प्रधानाचार्या गुंजन अत्री ने रिसोर्स पर्सन के रूप में सहभागिता निभाई। कार्यशाला में जिले के कई सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एस रहमान और विशिष्ट एनटीपीसी के एजीएम (एचआर) पंकज कुमार उपस्थित रहे। रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित अनुराधा छाबड़ा एवं गुंजन अत्री ने पर्यावरण शिक्षा की जरूरत बताते हुए इसके विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। साथ ही, फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत वार्षिक एफएफटी 2023 (फादर्स फुटबॉल टूर्नामेंट) का भव्य आयोजन किया गया। डीएवी अवेंजर्स और डीएवी गोल्डन नाइट्स के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ।
दोनों पक्ष के खिलाड़ियों ने अत्यंत जोश व उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही, डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी के छात्र-छात्राओं की अंडर-14 व अंडर-17 फुटबॉल टीम का शिव फुटबॉल अकादमी फरीदाबाद के साथ फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए अभिभावक भी मौजूद रहे। टूर्नामेंट में टीम डीएवी गोल्डन नाइट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और टीम डीएवी एवेंजर्स की टीम रनरअप रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।