MSME को मिलेगा ग्लोबल प्लेटफॉर्म, भारतीय उद्योगों को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान
NCR संवाद : भारतीय उद्योगों को वैश्विक मंच देने के संकल्प के साथ इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) बिल्ड भारत एक्सपो-2025 (Build Bharat Expo-2025) का आयोजन करने जा रहा है। यह मेगा इवेंट 19 से 21 मार्च तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित होगा। इस एक्सपो का उद्देश्य भारतीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को वैश्विक पहचान दिलाना और भारत को एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करना है।
MSME सेक्टर के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित होगा एक्सपो: IIA के डिविजनल चेयरमैन राकेश अनेजा ने बताया कि पहले IIA द्वारा लखनऊ में प्रदर्शनी आयोजित की जाती थी, लेकिन अब इसे दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय एक्सपो के रूप में विस्तार दिया गया है। यह आयोजन विशेष रूप से निर्यातकों और MSME सेक्टर के लिए गेम चेंजर साबित होगा। इस आयोजन के जरिए IIA भारतीय उद्योगों की अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने और ‘लोकल से ग्लोबल’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है। नवाचार, व्यापार और उद्योग के नए अवसरों से भरपूर यह एक्सपो भारतीय अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा।
स्टार्टअप्स और MSME के लिए अवसर: IIA गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने बताया कि यह एक्सपो भारतीय स्टार्टअप्स और MSME के लिए सुनहरे अवसरों का द्वार खोलेगा। इसमें सरकारी निकायों, उद्योग संघों और व्यापार जगत के दिग्गजों के साथ सीधा संवाद करने का मौका मिलेगा, जिससे नए व्यापारिक समझौते और साझेदारियां बनेंगी। नए उत्पादों और तकनीकों की लॉन्चिंग भी इस एक्सपो का प्रमुख आकर्षण होगी, जिससे भारत की औद्योगिक और तकनीकी प्रगति को वैश्विक पहचान मिलेगी। इसलिए इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें और भारतीय उद्योगों की ताकत को वैश्विक स्तर पर स्थापित करें।
केंद्र और राज्य सरकार की भागीदारी: इस एक्सपो को भारत सरकार के MSME मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार का समर्थन प्राप्त है। MSME मंत्रालय की ओर से स्टॉल शुल्क की 80-100% प्रतिपूर्ति की जाएगी। ओडीओपी और एमडीए योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और युपीनेडा का सहयोग मिलेगा। असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों सहित अन्य राज्य सरकारों को भी आमंत्रण दिया गया है।
तेजी से हो रही बुकिंग, स्टॉल जल्द होंगे फुल! अब तक 50% से अधिक स्टॉल बुक या ब्लॉक हो चुके हैं। जो उद्योगपति और उद्यमी अपने उत्पादों और सेवाओं को ग्लोबल मार्केट तक ले जाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक्सपो बेहतरीन अवसर है। स्टॉल बुक करने के लिए www.buildbharatexpo.com पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
इस अवसर पर IIA गाजियाबाद चैप्टर के सचिव हर्ष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, सीईसी सदस्य एसके शर्मा, मनोज कुमार, सचिव जेपी कौशिक के अलावा प्रदीप गुप्ता, अमित नगालिया, रम मिगलानी, संदीप गुप्ता, दिनेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।