नोएडा के चाइल्ड पीजीआई पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी विभाग ने किया आयोजन
कैंसर के चेतावनी संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए : प्रो. एके सिंह
एनसीआर संवाद
नोएडा, 28 सितंबर। नोएडा के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (Post Graduate Institute of Child Health) के पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी विभाग की ओर से शनिवार को बाल्यवस्था कैंसर से बचाव के लिए जागरुकता वॉकथॉन का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. एके सिंह ने हरीझंडी दिखाकर वॉकथॉन में शामिल प्रतिभागियों को रवाना किया। बाल्यवस्था कैंसर जागरुकता माह के अवसर पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बीमारी के लक्षणों को पहचान कर उससे बचाव की जानकारी भी दी गई। वॉकथॉन में संस्था के डीन प्रो. डीके सिंह, एमएस डॉ. आकाश राज, कार्यकारी रजिस्ट्रार डॉ. सुमि नंदवानी, पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. नीता राधाकृष्णन, डॉ. अनुज सिंह, डॉ. सिल्की जैन, डॉ. अर्चित पंढरीपांडे आदि मौजूद रहे।
चाइल्ड पीजीआई के निदेशक प्रो. एके सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों के बच्चों को बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन सहित कैंसर के लिए उपचार प्रदान कर रहा है। आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री राहत कोष और असाध्य रोग निधि जैसी सरकारी योजनाओं की उपलब्धता के साथ, समाज के सभी वर्गों के रोगियों को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। कैंसर के चेतावनी संकेतों को नज़रअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। इलाज में देरी के कारण यह बीमारी जटिलताओं की तरफ बढ़ती है और इसका उपचार मुश्किल हो जाता है।