छोटे निवेश से खुल सकते हैं बड़े फायदे के रास्ते-सुरेंद्र नाहटा

वित्तीय विशेषज्ञों ने उद्यमियों को दिए म्यूचुअल फंड में निवेश के टिप्स

एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से कार्यशाला का आयोजन

एनसीआर संवाद 
नोएडा, 20 नवंबर। वित्तीय जागरूकता बढ़ाने और निवेश के फायदों को समझाने के उद्देश्य से एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा की ओर से सेक्टर-10 स्थित कार्यालय में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एसआईपी (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) की बुनियादी जानकारी और इसके लाभों को नोएडा के उद्यमियों तक पहुंचाना था।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने कहा कि म्यूचुअल फंड / एसआईपी मोटा फंड इकठ्ठा करने का शानदार विकल्प बना है और इसमें निवेश करने वालों की तादाद में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इसमें सही स्ट्रेटजी के साथ किया गया इन्वेस्टमेंट करोड़पति भी बना सकता है। जितनी जल्दी कोई व्यक्ति नियमित रूप से बचत और निवेश करना शुरू करता है, वित्तीय लक्ष्य हासिल करना उतना ही आसान हो जाता है। कहना सही होगा कि इस माध्यम से छोटे निवेश बड़े फायदे के रस्ते खोल सकता है। म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एनजे वेल्थ के नोएडा ब्रांच हेड रोहित जैन ने म्युचुअल फंड के विभिन्न प्रकार, निवेश की प्रक्रिया, जोखिम प्रबंधन और दीर्घकालिक लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि म्यूचुअल फंड एक ऐसा निवेश विकल्प है, जो छोटे और मध्यम निवेशकों को संगठित तरीके से बाजार में निवेश करने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि जब आप एसआईपी के माध्यम से नियमित रूप से निवेश करते हैं तो चक्रवृद्धि ब्याज (कंपाउंडिंग इंटरेस्ट) के प्रभाव से लाभ बढ़ जाता है। आपका पैसा समय के साथ बढ़ता जाता है। कंपाउंडिंग का मतलब है कि आपका पैसा समय के साथ अपने आप बढ़ता रहता है क्योंकि आपको मूलधन पर ब्याज और ब्याज पर ब्याज मिलता है। म्यूचुअल फंड / एसआईपी में मिलने वाले रिटर्न (जैसे डिविडेंड या पूंजी वृद्धि) को अगर आप बार-बार निवेश करते रहते हैं, तो वह मूलधन का हिस्सा बन जाता है और अगली बार अधिक रिटर्न देता है। कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का असर लंबी अवधि में ज्यादा दिखाई देता है। एनजे वेल्थ के फाइनेंसियल डिस्ट्रीब्यूटर आकाश जैन ने कार्यक्रम में उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधियों को म्यूचुअल फंड और एसआईपी से संबंधित तमाम सवालों की जानकारी दी। यूको बैंक की सेक्टर-तीन शाखा के मुख्य प्रबंधक प्रिय रंजन और यूको बैंक के अन्य अधिकारी नितिन अरोड़ा आदि ने भी मीटिंग में भाग लिया और बैंक की चल रही बहुत सी योजनाओं की जानकारी देते हुए उद्यमियों की हर प्रकार से मदद करने का भरोसा दिया, मुख्य प्रबंधक ने कहा कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले निवेशक को अपने वित्तीय लक्ष्यों और जोखिम उठाने की क्षमता का ध्यान रखना चाहिए।

चार्टर्ड अकाउंटेंट आशीष गुप्ता ने बताया कि छोटे-छोटे निवेश भी समय के साथ बड़ा आकार ले सकते हैं। कंपाउंडिंग इंटरेस्ट की पावर आपके बच्चों की पढ़ाई, आपकी रिटायरमेंट या घर खरीदने जैसे बड़े लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करती है। एसोसिएशन के नोएडा अध्यक्ष सचिन राणा, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के अध्यक्ष रमेश राठौर, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रीना राणा ने इस प्रकार की कार्यशालाओं को नियमित रूप से आयोजित करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इससे समाज में वित्तीय साक्षरता बढ़ेगी और लोग अपने पैसे का सही प्रबंधन कर सकेंगे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया। इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीडी शर्मा, कोषाध्यक्ष पीएस सोलंकी, महामंत्री हाजी अनवर, ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष विजय भारती, यीडा के मंत्री दिलशाद खान, आकांक्षा चुग, सुभाष शर्मा, शिव पंडित, अनीता मिश्रा, भूपेंद्र शैलाकोटि, गणेश विष्ट, सुरजीत सिंह, नरेंद्र डोगरा, गुरिंदर सिंह भिंडर, सुबोध कुमार, विरेंद्र कुमार, आर्यन पुरी, रामतीरथ, दिलीप मिश्रा, जब्बार खान, अमरीक सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरुणिका सिंघल, एडवोकेट अभिषेक कृष्णा, नसीम खान, एलएन पंवार, नीरज गुप्ता, सक्षम मिश्रा, सुमित चोपड़ा, शाहरुख सहित कई उद्यमी,कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *