– लघु उद्योग भारती ने भारत विकास परिषद के साथ मिलकर चलाया पौधरोपण अभियान
एनसीआर संवाद
फरीदाबाद। लघु उद्योग भारती फरीदाबाद व बल्लभगढ़ इकाई ने भारत विकास परिषद के साथ संयुक्त रूप से पौधरोपण अभियान चलाया। बृहस्पतिवार को जाजरू औद्योगिक क्षेत्र के पार्क में पौधरोपण समारोह के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में आरएसएस के सह प्रांत कार्यवाह, हरियाणा राकेश त्यागी और जीएमटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक योगेश कुमार बंसल ने पर्यावरण का महत्व समझाते हुए लघु उद्योग भारती के कार्यों की सराहना की। मुख्यातिथि ने कहा कि पौधे लगाना जितना जरूरी है, उससे कहीं अधिक उनकी देखभाल करना जरूरी है। सभी को प्रकृति व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ऐसे प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरुण बजाज, प्रांतीय महासचिव मनोज रुंगटा, जिला फरीदाबाद के महासचिव अमृतपाल सिंह कोचर, बल्लभगढ़ इकाई के अध्यक्ष अशोक कमार चौधरी, महासचिव श्रीकांत दमानी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। उपस्थिति अतिथियों का पौधे व शॉल देकर स्वागत किया गया।