– रोटरी क्लब ऑफ नोएडा निशुल्क लगाएगा कृत्रिम पैर और हाथ
– आईएमए भवन में 15 से 17 जून के बीच आयोजित होगा शिविर
एनसीआर संवाद
नोएडा। रोटरी क्लब ऑफ नोएडा “पैर जमीन पर-हौसले बुलंदियों पर” मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अपने उड़ान प्रोजेक्ट से दिव्यांगों की जिंदगी संवारने में जुटा है। इसी कड़ी में 15 से 17 जून के बीच कृत्रिम पैर और हाथों के वितरण का निशुल्क शिविर लगाया जाएगा। तीन दिवसीय इस शिविर का आयोजन सेक्टर-31 स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) नोएडा भवन में किया जाएगा। नारायण वेलफेयर ट्रस्ट, मिंडा फाउंडेशन और क्रिएटिव होप इन द वर्ल्ड संस्था इस आयोजन में सहयोगी की भूमिका में होंगी।
रोटरी क्लब ऑफ नोएडा के प्रेजिडेंट रोटेरियन डॉ. आशुतोष सिंघल और वाइस प्रेजिडेंट डॉ. मोहिता शर्मा ने बताया कि दिव्यांगों के लिए आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय शिविर के दौरान दिव्यांगों के पैरों में आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट लगाया जाएगा और कैलिपर, वॉकर, एल्बो क्रच, ट्राई साइकिल व व्हीलचेयर आदि उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। जरूरतमंदों के कृत्रिम हाथ लगाए जाएंगे। शिविर में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, राजस्थान से जरूरतमंद पहुंचेंगे। अब तक एक हजार से अधिक लोग पंजीकरण करा चुके हैं। शिविर में 150 लोगों को कृत्रिम हाथ और 350 लोगों को कृत्रिम पैर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों की सहायता करना है। 2019 से यह आयोजन किया जा रहा है। इस बार यह पांचवां शिविर होगा।
रोटरी क्लब ऑफ नोएडा ने साल में दो बार शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके। इस बार पंजीकरण कराने वाले जरूरतमंद अगर किसी कारण छूट जाएंगे तो उन्हें अगस्त में लगने वाले शिविर में सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रोटरी क्लब ऑफ नोएडा की ओर से उड़ान के साथ दृष्टि और जागृति प्रोजेक्ट पर भी काम किया जा रहा है। दृष्टि प्रोजेक्ट के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है, जबकि जागृति प्रोजेक्ट के अंतर्गत गांवों में जाकर किशोरियों को गर्भाशय के कैंसर से बचाने के लिए एचपीवी वैक्सीन निशुल्क लगाई जाती है। इस मौके पर रोटेरियन नवीन अग्रवाल, रोटेरियन सुधीर मिढ़ा, रोटेरियन राम ग्रोवर, रोटेरियन अशोक मनचंदा, रोटेरियन संतोष केसरी, रोटेरियन सीमा सिंघल और रोटेरियन वीना अग्रवाल आदि मौजूद रहे।