औद्योगिक भूखंड पर नीचे कारोबार ऊपर मकान बनाने की मिले अनुमति : विपिन मल्हन

एनईए अध्यक्ष ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर उठाई मांग

एनसीआर संवाद
नोएडा, 23 अक्टूबर। नोएडा के औद्योगिक संगठन ने औद्योगिक भूखंडों पर नीचे कारोबार और ऊपर मकान बनाकर उद्यमियों के आवास की मांग उठाई है।  इस संबंध में नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें उद्यमियों को आरक्षित श्रेणी के आवासीय भूखंड की योजना समाप्त किए जाने पर फैक्ट्री के ऊपरी तल पर आवास बनाने की अनुमति मांगी गई है। 
एनईए अध्यक्ष का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक उद्यमी को आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आवासीय भूखंड आवंटित करने की व्यवस्था को विगत कुछ वर्षों से समाप्त कर दिया गया है। इसके कारण नोएडा में अपना उद्योग चलाने वाले कई उद्यमियों को पड़ोसी राज्यों से आवाजाही करनी पड़ती है। इससे समय के साथ-साथ धन का व्यय होता है। वर्तमान में औद्योगिक सेक्टरों की सड़कों के दोनों ओर अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। जिससे उद्यमियों को अपने आवास से इकाई तक पहुंचने में काफी समय लगता है। ऐसे में यदि प्राधिकरण आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत जिन उद्यमियों को आवासीय भूखंड आवंटित नहीं किए गए हैं, उन्हें अपनी इकाई के ऊपरी तल पर आवास बनाकर रहने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *