एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने उद्योगों की समस्या से डीएम को कराया अवगत
एनसीआर संवाद
नोएडा, 22 अक्टूबर। नोएडा एंट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (,एनईए) ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में मालवाहक वाहनों की नो एंट्री का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने डीएम मनीष कुमार वर्मा ने डीएम को उद्योगों की समस्या से भी अवगत कराया।
एनईए अध्यक्ष ने कहा कि जाम से राहत दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने सुबह 7 से 11 और शाम 5 से रात 10 बजे तक मालवाहकों की नो एंट्री का नियम लागू कर दिया है। अचानक छोटे मालवाहनों की नो एंट्री से उद्योगों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने व जाम से राहत के लिए कोई ऐसा रास्ता अपनाया जाए जिससे उद्योग प्रभावित न हों। उन्होंने कहा कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक भूखंड आवंटित किए गए थे, उसमें से कई भूखंड ऐसे भी हैं जिनका कब्जा अभी किसानों के पास है लेकिन प्राधिकरण ने उद्योगों को चैक लिस्ट जारी कर दी है। इन प्रकरणों को औद्योगिक विकास आयुक्त के समक्ष रखा जाए। इस दौरान यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में पानी व सीवर लाइनों के न बिछाए जाने का मामला भी उठाया गया। बैठक में एनईए उपाध्यक्ष राजेंद्र मोहन जिंदल, मोहन सिंह, सह कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी आदि उपस्थित रहे।