उद्योगों को 24×7 मिले बिजली तो क्यों चलेंगे जनरेटर

  • पीवीवीएनएल की एमडी को एनईए ने गिनाई बिजली संबंधित समस्याएं

  • औद्योगिक सेक्टरों में भूमिगत केबल बिछाने का दिया सुझाव

  • विद्युत सुरक्षा का कार्यालय नोएडा में बनाने की उठाई मांग

एनसीआर संवाद

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण की मार झेल रहा है। प्रदूषण से निपटने के लिए पाबंदियां जारी हैं। इस बीच डीजल जनरेटर (डीजी सेट) चलाने पर लगी पाबंदी से उद्योग प्रभावित हो रहे हैं। 24 नवंबर को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की प्रबंध निदेशक चित्रा वी. के समक्ष नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) ने बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं को जोरशोर से उठाया। एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा डीजी सेट चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उद्यमी पहले ही डीजी सेट चलाने के पक्ष में नहीं हैं। किसी भी तरह के जनरेटर के उपयोग से उद्योगों पर आर्थिक बोझ पड़ता है। उद्योगों को 24×7 मिले बिजली की आपूर्ति की जाए तो जनरेटर चलाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय के बोर्ड रूम में आयोजित बैठक के दौरान एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने उद्योगों की समस्या उठाते हुए कहा कि औद्योगिक सेक्टरों में विद्युत आपूर्ति ओवरहेड लाइनों के माध्यम से की जाती है। जरा सी तेज हवा, आंधी तूफान और बारिश के दौरान फॉल्ट से आपूर्ति बाधित हो जाती है। इससे उद्योगों में उत्पादन बाधित होता है। बिजली आपूर्ति की से संबंधित मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाना चाहिए। औद्यौगिक सेक्टरों में भूमिगत केबल बिछाए जाने के लिए विभाग को निर्देश दिए जाएं ताकि बिजली कटौती से उद्योगों में उत्पादन बाधित न हो।

नोएडा में बने विद्युत सुरक्षा कार्यालयएनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि उप निदेशक, विद्युत सुरक्षा का कार्यालय नोएडा में नहीं होने के कारण उद्यमियों को विद्युत संबधी कार्य के लिए गाजियाबाद जाना पड़ता है, जिससे कार्य में अनावश्यक विलबं होता है। विद्युत सुरक्षा का कार्यालय नोएडा में बनाने की मांग उठाई गई। साथ ही, उद्यमियों को विद्युत विभाग के स्टोर में जरूरी उपकरण जैसे मीटर, क्यूबिकल आदि उपलब्ध न होने के कारण अनावश्यक विलंब होता है। विभागीय स्टोर में जरूरी उपकरणों का स्टॉक उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई गई।

उपरोक्त समस्याओं को सुनने के बाद प्रबंध निदेशक ने कहा कि स्टोर में जरूरी उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। अधिकारियों रोडमैप बनाकर सेक्टरवाइज विद्युत संबंधित समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक में एनईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, राकेश कोहली, सचिव राजन खुराना और राहुल नैय्यर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *