-
20 जनवरी को होगा नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) का चुनाव
-
पांच चुनाव अधिकारी नियुक्त, इस बार चुनाव लड़ने के लिए फीस भी घटाई
एनसीआर संवाद
नोएडा, 16 दिसंबर। नोएडा के सबसे बड़े औद्योगिक संगठन नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के चुनाव की घोषणा हो गई है। शनिवार को नोएडा के सेक्टर-6 स्थित एनईए सभागार में वार्षिक आम सभा के दौरान सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारियों के नाम का ऐलान भी कर दिया गया। चुनाव अधिकारियों ने आपसी विचार विमर्श के बाद 20 जनवरी 2024 को चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। ऐसा पहली बार है कि एनईए चुनाव के लिए पांच चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही, इस बार चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए फीस में भी भारी-भरकम कटौती की गई है।
एनईए की वार्षिक आम सभा में भारी संख्या में सदस्य उद्यमियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महासचिव वीके सेठ ने पिछली आम सभा के मिनिट्स प्रस्तुत किए। कोषाध्यक्ष शरदचंद्र जैन ने वर्ष 2021-22 और 2022-23 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। इस अवसर पर एनईए के अध्यक्ष् विपिन कुमार मल्हन ने सभी उद्यमी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा कि युवा उद्यमी आगे आएं और 1978 से स्थापित इस संस्था को अपनी नई सोच के साथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि एनईए चुनाव हमेशा समय पर होते रहे हैं और इस बार भी समय पर होंगे। उन्होंने चुनाव की तारीख का ऐलान किया। एनईए के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चुघ, राकेश कत्याल, अनूप भंडारी, योगेश आनंद और पूर्व महासचिव प्रदीप मेहता ने आम सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर एनईए के मीडिया प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारी और ईसी मेंबर व सदस्य उपस्थित रहे।
चुनाव की फीस में भारी कटौती
एनईए चुनाव की भारी-भरकम फीस हमेशा से चर्चा का विषय रही है। इस बार फीस में भारी कटौती की गई है। मसलन, अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष आदि पदों पर चुनाव लड़ने के लिए इस बार 11 हजार नहीं 2100 रुपये देने होंगे। इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य (ईसी मेंबर) के लिए 5 हजार की जगह 1100 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा। पहले फार्म की कीमत 500 रुपये निर्धारित थी, जिसे घटाकर अब 100 रुपये कर दिया गया है। एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग चुनाव का हिस्सा बनें, इसलिए इस बार फीस में कमी की गई है।
इन्हें सौंपी चुनाव की कमान
उपस्थित उद्यमी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सुभाष सिंघल, अनिल अग्रवाल, योगेश आनंद, राकेष कत्याल, झुमा विश्वास नाग को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है।