एनईए भवन पहुंची प्राधिकरण की टीम, सुनीं उद्यमियों की समस्याएं

एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने पुराने औद्योगिक सेक्टरों के उद्यमियों की परेशानियों से कराया अवगत
एनसीआर संवाद
नोएडा, 30 अक्टूबर। नोएडा के पुराने औद्योगिक सेक्टरों की समस्याओं को सुनने के लिए नोएडा प्राधिकरण की टीम नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के सेक्टर-6 स्थित कार्यालय पहुंची। यहां एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने औद्योगिक सेक्टरों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। इस बैठक में एनईए की कार्यकारिणी सदस्यों की टीम के अलावा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-1 के वरिष्ठ प्रबंधक मौजूद रहे।
एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने अधिकारियों को अवगत कराया कि सेक्टर-1 में खुले नाले की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। सेक्टर-4, सेक्टर-7, सेक्टर-10 में सड़क किनारे अतिक्रमण की समस्या बढ़ रही है। रेहडी,  ठेले, बिल्डिंग मैटेरियल सड़कों पर होने के कारण गुजरना तक मुश्किल हो जाता है। सेक्टर-6 के जी ब्लॉक चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की अति आवश्यकता है। स्पीड ब्रेकर नहीं होने से तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं। इन सेक्टरों में नालियों का बहाव ठीक प्रकार से नहीं होने के कारण गंदगी और जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर-7 में खाली भूखंडों पर कचरे का ढेर एकत्र होने लगा है। वहीं, ई ब्लॉक में इंटरलॉकिंग टाइलें तक नहीं बिछाई गई हैं।
इन दिनों एक बड़ी समस्या सड़कों पर औद्योगिक इकाइयों के सामने खड़े वाहनों के कट रहे चालानों को लेकर आ रही है। प्राधिकरण की तरफ से औद्योगिक सेक्टरों में नो पार्किंग जोन निर्धारित नहीं  किए गए हैं। वाहन सड़क पर बनी सफेद पटटी के अंदर खड़े होते हैं, इसके बाद भी चालान काटे जा रहे हैं जो अनुचित है। चालान केवल नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के काटे जाने चाहिएं। नो पार्कंग जोन की उचित जानकारी के इंतजाम किए जाएं। इसके लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं ताकि जागरुकता की कमी के कारण औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों पर आर्थिक बोझ न पड़े।
एनईए के प्रवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि उपरोक्त समस्याओं को सुनने के बाद वरिष्ठ प्रबंधक डोरी लाल ने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश  दिए। अवगत कराया कि शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने के लिए  अभियान चलाया जाएगा। खुले नालों को शीघ्र ढक दिया जाएगा और खाली पडे़ भूखडों की सफाई कराई जाएगी। इस दौरान राहुल नैय्यर, राजन खुराना, मयंक गुप्ता, संदीप विरमानी, अजय अग्रवाल, ओम प्रकाश, इन्दरपाल खांडपुर, आरके सूरी आदि उद्यमी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *