एमएएफ ने कृष्णपाल गुर्जर को दी बधाई

– केंद्रीय राज्यमंत्री से मिला एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

 

एनसीआर संवाद

फरीदाबाद। लगातार तीसरी बार फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कराने और केंद्रीय राज्यमंत्री बनने पर कृष्णपाल गुर्जर को मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने बधाई दी है। रविवार को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय राज्यमंत्री के आवास पर उनसे मिलकर जीत की बधाई देने के लिए पहुंचा। 

एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव सिंह, महासचिव रमणीक प्रभाकर के अलावा जगदीश शर्मा, पुष्पिंदर सिंह, प्रवीण गुप्ता, सुनील सचदेवा सहित अन्य उद्यमी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद करते हुए कहा जनता की बदौलत उन्हें एक बार फिर फरीदाबाद की सेवा करने का मौका मिला है। एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव सिंह ने कहा कि फरीदाबाद से सांसद बने कृष्णपाल गुर्जर का सहकारिता राज्यमंत्री के पद से नवाजा जाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। एसोसिएशन के महासचिव रमणीक प्रभाकर ने भविष्य में भी फरीदाबाद के उद्यमियों के सहयोग की कामना केंद्रीय राज्यमंत्री से की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *