मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर ही औद्योगिक​ विकास का आधार-बजाज

– हरियाणा के उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा से मिला लघु उद्योग भारती का प्रतिनि​धिमंडल

– संगठन के हरियाणा सह प्रभारी अरुण बजाज ने उद्योगों की समस्याओं से कराया अवगत

एनसीआर संवाद

फरीदाबाद। किसी भी देश या क्षेत्र के आ​र्थिक विकास के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर का होना अत्यंत आवश्यक है। सरकार ने उद्योगों के विकास के लिए निर्णायक फैसले लिए हैं, लेकिन जब तक इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत नहीं होगा तब तक औद्योगिक विकास का आधार मजबूत नहीं होगा। लघु उद्योग भारती हरियाणा के सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अरुण बजाज ने यह बाते कहीं। उनके नेतृत्व में संगठन का प्रतिनि​​धिमंडल हरियाणा के उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा से मिला और औद्योगिक शहर की समस्याओं से अवगत कराया।

लघु उद्योग भारती फरीदाबाद व बल्लभगढ़ इकाई के पदा​धिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से से उद्योग मंत्री को अवगत कराया। सेक्टर-24, सेक्टर-25, सेक्टर-58 और सेक्टर-59 जाजरू औद्योगिक क्षेत्र के अलावा इंड्रस्ट्रियल मॉडल टाउन​शिप (आईएमटी) की समस्याओं को उद्योग मंत्री के समक्ष उठाया। लघु उद्योग भारती बल्लभगढ़ इकाई के महासचिव श्रीकांत दमानी ने जाजरू औद्योगिक क्षेत्र की खराब सड़कों से उद्यमियों और श्रमिकों को हो रही परेशानी का मामला उठया। उन्होंने कहा कि खराब सड़कों की वजह से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। मानसून दस्तक देने वाला है और समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो समस्या और ज्यादा बढ़ जाएगी। सेक्टर-24 व 25  की सड़कों की हालात भी ठीक नहीं है।

लघु उद्योग भारती के जिला फरीदाबाद महासचिव अमृतपाल सिंह कोचर ने कहा कि सेक्टर-25 की मेन रोड का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। सड़कों पर शाम होते ही अंधेरा हो जाता है, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। इस रोड के माध्यम से सेक्टर-24, 25, 58 व 59 औद्योगिक क्षेत्र के बीच काफी संख्या में लोग आवागमन करते हैं। इसलिए इस मुख्य मार्ग का काम जल्द से जल्द पूरा कराया जाना अति आवश्यक है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजकुमार भगत, संजय अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरके चावला, गौतम चौधरी सहित लघु उद्योग भारती के बल्लभगढ़ उपाध्यक्ष गुलशन सिंघल, वरिष्ठ सदस्य आरपी शर्मा, आरके सैनी ने उद्योग मंत्री को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समस्याएं सुनने के बाद उद्योग मंत्री ने उद्यमियों को समाधान का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *