अब हर महीने होगा पुलिस और उद्यमियों के बीच संवाद

– आईआईए की पुलिस-उद्यमी संवाद बैठक के दौरान बोले पुलिस आयुक्त

– अपर उपायुक्त ने साइबर क्राइम से बचने की उद्यमियों को दी जानकारी

एनसीआर संवाद

गाजियाबाद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की ओर से सेक्टर-23 संजय नगर ​स्थित होटल फॉर्च्यून इन ग्राजिया में बृहस्पतिवार को पुलिस-उद्यमी संवाद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र (आईपीएस) बतौर मुख्यातिथि उप​स्थित रहे। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बैठक की अध्यक्षता की। पुलिस-उद्यमी संवाद बैठक के दौरान साइबर क्राइम से निपटने के लिए जागरुकता कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए अगस्त के महीने से क्षेत्रवार मासिक बैठक आयोजित की जाएंगी। जनपद के सभी मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था को बेहतर  बनाया जाएगा। आईआईए की ओर से औद्योगिक क्षेत्र ट्रोनिका सिटी, लोहा मंडी, डासना आदि में पुलिस गश्त के लिए थानों को अतिरिक्त वाहन दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया। पुलिस आयुक्त ने इसके लिए आश्वासन दिया। वर्ष 2024-25 के लिए गठित हुई आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी गईं। चैप्टर चेयरमैन संजय अग्रवाल की ओर से गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों से संबं​धित समस्याओं से अवगत कराया गया। अपर पुलिस उपायुक्त (क्राइम) सच्चिदानंद ने साइबर क्राइम से बचने के टिप्स दिए। वि​भिन्न तरह के फ्रॉड से बचने के उपाय बताए। 

इस मौके पर आईआईए के राष्ट्रीय सचिव जेपी कौ​शिक, डिवीजनल चेयरमैन राकेश अनेजा, गाजियाबाद चैप्टर सचिव हर्ष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य एसके शर्मा, मनोज कुमार, वाइस चेयरमैन संजय बंसल, यश जुनेजा (राजू), अमित बंसल, रमन मिगलानी, सृ​ष्टि मित्तल, संयुक्त संचिव अजय पटेल, ब्रिजेश गर्ग, राजीव चौहान, नवीन धवन, संयोजक संदीप गुप्ता, दिनेश गर्ग, कार्यकारिणी समिति सदस्य प्रमोद जॉन, मनीष मदान, स्पेशल इन्वायटी ओमप्रकाश धमीजा, सुभाष गुप्ता, बसंत अग्रवाल, सुशील कुमार गोयल, कुलदीप अत्री, अमित अग्रवाल, रजत करनवाल, चेयरमैन एमएसएमई पॉलिसी एवं स्कीम समिति, प्रदीप कुमार गुप्ता, चेयरमैन एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज समिति अमित नागलिया, को-चेयरमैन पावर एवं एनर्जी समिति अनिल कपूर, सदस्य डॉ. अतुल कुमार जैन, अनुज महरोत्रा,  जवाहर लाल मौर्य, कपिल कुमार गुप्ता, भानू प्रताप चौधरी, मंगू राम, भरत कुमार, शोएब मलिक, अमित मित्तल,  राजीव वालिया, अंकित सिंघल, रजत गुप्ता,  कमल गोयल, राहुल सिंघल, विजय गुप्ता, अमित कुमार, सुशील कुमार, बीके गोयल, अरूण ठकराल आदि उप​स्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *