-
आईआईए नोएडा चैप्टर की जनरल बॉडी मीटिंग में पहुंचे श्रम और विद्युत विभाग के अधिकारी
एनसीआर संवाद
नोएडा, 20 जनवरी। श्रमिकों और उद्योगों की सुविधा के लिए श्रम विभाग ने ऑनलाइन सेवा शुरू की हैं। विभाग से संबंधित कार्य के लिए अब उद्यमियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वहीं, प्रदेश के श्रमिकों को पोर्टल पर ही विभिन्न प्रकार की योजनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसके माध्यम से उन्हें सभी केंद्रीय एवं राज्य स्तर पर श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं की सुविधा एवं सेवाएं प्राप्त हो सकेगी। सेक्टर-62 स्थित होटल पार्क एसेंट में आयोजित इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की जनरल बॉडी मीटिंग को संबोधित करते हुए एडिशनल लेबर कमिश्नर सरजूराम ने यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि श्रम विभाग ने उद्यमियों की सुविधा के लिए सभी कार्य ऑनलाइन कर दिया है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता राजीव मोहन ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी नहीं है। मौजूद समय में नोएडा में बिजली कटाैती नहीं हो रही है। लाइनों में आने वाले फॉल्ट को तत्काल ठीक कराया जा रहा है। बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर के रखरखाव व क्षमतावृद्धि का कार्य निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने निर्बाध बिजली आपूर्ति का आश्वासन उद्यमियों को दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आईआईए नोएडा चैप्टर के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने कहा कि प्रदेश का बड़ा संगठन होने के नाते आईआईए उद्योगों की समस्याओं को हर मंच पर उठा रहा है और उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करा रहा है। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल ने एडिशनल लेबर कमिश्नर सरजूराम को विभाग में उद्यमियों के आड़े आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। एडिशनल लेबर कमिश्नर ने समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में आईआईए नॉएडा चैप्टर के सचिव निर्मल कांत गोयल, कार्यकारिणी सदस्य तनु सांगले ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से आए 100 से अधिक उद्यमियों को संबोधित किया। इस मौके पर आईआईए नोएडा चैप्टर के वाइस चेयरमैन नवीन गुप्ता, साहिल जी, विकास जी, वरूण गंभीर और अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।