-
आईआईए के उद्यमी मिलन समारोह में बोले नोएडा चैप्टर के चेयरमैन
नोएडा, 28 दिसंबर। किसी भी राज्य के आर्थिक विकास में औद्योगिक क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उत्तर प्रदेश तरक्की की राह पर लगातार अग्रसर है। राज्य में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं, बस जरूरत सरकार के सहयोग की है। उम्मीद है कि नए साल में सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की कठिनाइयों पर ध्यान देकर औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। बुधवार शाम सेक्टर-27 स्थित क्लब-27 में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की ओर से आयोजित उद्यमी मिलन समारोह को संबोधित करते हुए नोएडा चैप्टर के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में कदम तो बढ़ा रही है परंतु लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अभी लंबा फासला तय करना शेष है। राज्य की आर्थिक उन्नति के लिए यहां की परिस्थितियों व संसाधनों के आधार पर औद्योगिक विकास का स्वरूप तय करना होगा और इसके लिए मजबूत इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नए उद्योगों की स्थापना के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है मगर पुराने उद्योगों की समस्याओं की तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है। सम्मेलन के दौरान आईआईए पदाधिकारियों ने नए साल में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल, सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी को गति मिलने की उम्मीद जताई ताकि बेहतर आवाजाही से उद्योगों की राह आसान हो सके।
चैप्टर चेयरमैन मनीष गुप्ता ने कहा कि आईआईए ने सबसे बड़ी औद्योगिक संगठन के रूप में पहचान बनाई है। लगतार नए उद्यमी सदस्य संस्था से जुड़ रहे हैं। आईआईए उद्योगों की समस्याओं को हर मंच पर प्रमुखता से उठाता है। नव वर्ष में नए उद्देश्य और लक्ष्य के साथ संस्था उद्योग हित में काम करेगी। इस मौके पर आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल, नोएडा चैप्टर के वाइस चेयरमैन आशीष मल्होत्रा, नवीन गुप्ता, सचिव एनके गोयल, कोषाध्यक्ष वंदित बंसल के अलावा ईएसआईसी के उप निदेशक शिवकुमार गुप्ता और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारी शशांक शेखर सहित बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।