उद्योगों को बढ़ावा मिलने से ही खुलेंगे आर्थिक तरक्की के रास्ते

  • गौतम बुद्ध नगर@2047 विषय पर परिचर्चा में बोले आईआईए नोएडा चैप्टर के चेयरमैन मनीष गुप्ता

एनसीआर संवाद

25 जनवरी। उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-33 ​स्थित नोएडा हाट में आयोजित कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर@2047 विषय पर आयोजित परिचर्चा को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) नोएडा चैप्टर के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने संबो​धित किया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर भारत की आजादी के अमृत काल के संकल्पों को साकार करने का प्रमुख माध्यम है। देश की अर्थव्यवस्था में लगभग एक तिहाई हिस्सेदारी एमएसएमई सेक्टर की है। सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिलने से समाज को मजबूती मिलेगी और आर्थिक तरक्की के रास्ते खुलेंगे। पिछले कुछ समय में गौतम बुद्ध नगर जिस प्रकार से देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बना है, उसे गति देने के लिए जनपद में औद्योगिक विकास का पहिया घूमते रहना चाहिए।

आईआईए नोएडा चैप्टर के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने कहा कि मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार प्रदेश के आधारभूत ढ़ांचागत विकास के साथ बौद्धिक संपदाओं को एकत्रित करने का काम किया है। रोड़, रेल और फ्रेट कने​क्टिविटी का बढ़ा  दायरा सरकार की दूरगामी सोच का ही परिणाम है। सूचना प्रौद्योगिकी की क्षेत्र में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। जरूरत इस बात की है कि अब तक जो सुविधाएं-संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, उन्हें सहेजकर रखना होगा। जिस तरह सड़कों का जाल फैला है, सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी हुई है। प्रदूषण आम जन मानस के लिए ही नहीं ब​ल्कि उद्योगों के लिए भी बड़ी बाधा बन गया है। हर साल इस समस्या से जूझना पड़ता है। इन समस्याओं का भी समाधान हमें प्राथमिकता से विजन 2047 में तलाशना होगा।

मनीष गुप्ता ने कहा कि सरकार के कार्यक्रमों में आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है। विकास की दौड़ में जनता आम जन मानस अलग-थलग ना पड़े, इसका ध्यान रखना होगा। ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास’ को मूर्त रूप प्रदान करने में लघु उद्योग कारगर साबित होते हैं। लघु उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। यह मेक इन इंडिया और मेड फॉर द वर्ल्ड पर आधारित है। स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता इसका प्रमुख लक्षण है।  इसलिए उभरती हुई भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह संजीवनी की तरह कार्य करता है।

भारत विकासशील अर्थव्यवस्था से आगे बढ़ गया है और विकसित अर्थव्यवस्था की तरफ कदम बढ़ा रहा है। इस स्थिति में यदि औद्योगिक विकास सतत हो तो सुपर-पावर बनने की उम्मीद को लगातार बल मिलता रहेगा। जिला​धिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मनीष गुप्ता को सम्मानित किया। इस मौके पर आईआईए नोएडा चैप्टर के वाइस चेयरमैन आशीष मल्होत्रा, सचिव निर्मलकांत गोलय, कार्यकारिणी सदस्य अनिरुद्ध सारस्वत और अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *