आईआईए ने देशभर के औद्योगिक संगठनों को जोड़ने के लिए बनाया A20 फोरम
एनसीआर संवाद
दिल्ली-एनसीआर, 23 नवंबर। एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) सेक्टर की बाधाओं को दूर करने के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) ने एक नई पहल की है। देशभर के बड़े औद्योगिक संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए ए-20 (A20) फोरम बनाया गया है। फोरम का मुख्य उद्देश्य उद्योगों औैर सरकार के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना है। इस दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं। हाल में आईआईए (IIA) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल कर्नाटक स्टेट स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (KASSIA) के प्रतिनिधियों से वार्ता के लिए बेंगलुरु पहुंचे। आईए उन्हीं से जानते हैं इस मुलाकात के मायने और ए-20 (A20) फोरम से जुड़े तमाम पहलू…
राजीव बंसल बताते हैं कि A20 फोरम का मुख्य मकसद एमएसएमई (MSME) सेक्टर को बढ़ावा देने वाली नीतियों निर्माण के प्रति समावेशी दृष्टिकोण अपनाना और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक प्रयास करना है। सभी औद्योगिक संगठन उद्योगों की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन कई ऐसे मुद्दे होते हैं जिनका केंद्र सरकार के स्तर पर समाधान होना होता है। राज्यों के अलग-अलग संगठन और स्थानीय मुद्दों पर ज्यादा जोर होने के कारण उद्योगों से जुड़ी कई बड़ी समस्याएं जस की तस रह जाती है, जिनका समाधान केंद्र सरकार के स्तर पर होना होता है। इसका समाधान निकालने के लिए आईआईए (IIA) के राष्ट्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि देशभर के अलग-अलग राज्यों के औद्योगिक संगठनों को जोड़कर A20 फोरम बनाया जाए। फोरम नीतिगत मामलों पर विचार-विमर्श कर देशभर के उद्योगों से जुड़ी समस्या या मांग पर एक राय बनाएंगे और सरकार के समक्ष उसे पेश किया जाएगा।
राजीव बंसल का कहना है कि इस कड़ी में कर्नाटक स्टेट स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (KASSIA) के अध्यक्ष राजगोपाल की अध्यक्षता में वहां के प्रतिनिमंडल से बेंगलुरू कार्यालय पर मुलाकात की गई है। दोनों संगठनों ने आगामी आम बजट से संबंधित एक साझा मांग पत्र तैयार कर केंद्रीय वित्त मंत्री को देने पर विचार किया। जल्द ही A20 फोरम में शामिल सभी संगठनों की एक संयुक्त बैठक दिल्ली में आयोजित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। कर्नाटक स्टेट स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (KASSIA) के अध्यक्ष ने बताया कि कर्नाटक में दो एकड़ तक औद्योगिक भूमि फ्री होल्ड है। आईआईए (IIA) भी उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष इसका उदाहरण प्रस्तुत करते हुए औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड करने की मुहिम तेज करेगा। राजीव बंसल कहते हैं कि A20 फोरम उद्योगों की समस्याओं के समाधान के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसे अभियान को भी मजबूती देगा।