-
ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में अतुल्य भारत कार्यक्रम का आयोजन
एनसीआर संवाद
फरीदाबाद, 26 जनवरी। ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे-मुन्नों ने आर्यभट्ट के जीरो के आविष्कार से लेकर चंद्रयान तक भारत की विकास यात्रा के दर्शन कराकर अतुल्य भारत कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिक प्रार्थना सभा में नृत्य और संगीत का संगम रोमांचित करने वाला रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल के निदेशक सुरेश चंद्र उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा देश आज विकास की बुलंदियों को छू रहा है। इसका श्रेय हमारी युवा पीढ़ी को जाता है। हम ग्रैंड काेलंबस में ऐसे युवाओं को तैयार कर रहे हैं जो देश को ऊंचाइयों के शिखर तक ले जाएंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध वक्ता गोयनका जी और प्रबंध निदेशक हार्दिक श्योराण भी मौजूद रहे। प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा ने कहा कि यदि आज की युवा पीढ़ी देश के प्रति सेवा, निष्ठा, सद्भावना, भाईचारा रखे तो देश उत्कर्ष तक पहुंच सकता है। इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करते हैं।