हस्तांतरण से पहले इंदिरापुरम को तोहफा, जानिए कौन सी सड़कें बनेंगी मॉडल

– इंदिरापुरम की चार सड़कों को मॉडल रोड बनाने पर खर्च होंगे 117 करोड़ रुपये

– सीएम ग्रिड योजना के फेज-दो में गाजियाबाद नगर निगम बनाएगा मॉडल सड़कें

एनसीआर संवाद
गाजियाबाद। रखरखाव का जिम्मा संभालने से पहले नगर निगम ने इंदिरापुरम को बड़ा तोहफा दिया है। इंदिरापुरम की चार सड़कों को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत योजना पर 117 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मंगलवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए), जल निगम, ऊर्जा निगम, बीएसएनएल, जिओ और एयरटेल के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार की। इस बैठक में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार, जल निगम के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार, निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनूप शर्मा सहित नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

इन सड़कों को बनाया जाएगा मॉडल रोड
मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के दूसरे चरण में इंदिरापुरम क्षेत्र में काला पत्थर मार्ग से एनएच-9 को जोड़ने वाली सड़क को मॉडल रोड प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इसके अलावा बालाजी मंदिर होकर कावेरी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क, काला पत्थर रोड से कस्तूरबा गांधी मार्ग होकर शहीद कैप्टन मनोज पांडे मार्ग को जोड़ने वाली सड़क, काला पत्थर से सुशीला नैय्यर मार्ग होकर शहीद कैप्टन मनोज पांडे मार्ग और सुशीला नैय्यर मार्ग से शिप्रा मॉल होकर काला पत्थर को जोड़ने वाली सड़क को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है। इन सड़कों की कुल लंबाई करीब 10 किलोमीटर है, जिनके किनारों पर तीन मीटर चौड़े फुटपाथ बनाए जाएंगे।
बनेंगे 3 मीटर चौड़े  फुटपाथ
निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्तावित मॉडल सड़कों पर 3 मीटर चौड़े फुटपाथ बनाए जाएंगे, जिन पर लोग मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक कर सकेंगे। पैदल राहगीरों को बेहतर अनुभव के लिए ग्रीनरी से लेकर रास्ते में बैठकर आराम करने के लिए आरामदायक बैंच, शेड आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। गाजियाबाद नगर निगम शहर के विकास कार्यों के लिए अग्रसर है। इंदिरापुरम की यह सड़कें जो मुख्यमंत्री की योजना के क्रम में सुसज्जित व सुंदर बनाई जा रही हैं, उनका लाभ क्षेत्रवासियों का होगा।
टेबल टॉप क्रॉसिंग आसानी से पार कराएगा सड़क
पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए चौराहों पर फुटपाथ की ऊंचाई जितने टेबल-टॉप क्रॉसिंग बनाए जाएंगे। टेबल-टॉप क्रॉसिंग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि क्रॉसिंग के पास पहुंचने से पहले वाहनों की गति धीमी हो जाए, जिससे बुजुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मार्ग का उपयोग करना आसान हो जाता है। पैदल यात्री फुटपाथ से नीचे उतरने बगैर ही टेबल-टॉप क्रॉसिंग की मदद से सड़क पार कर सकेंगे। प्रस्तावित मॉडल सड़कों पर जाम वाले प्वाइंट की पहचान कर वहां यू-टर्न डिजाइन किए जाएंगे। सड़क के सेंट्रल वर्ज और किनारों पर आकृति के रूप में पेड़ों का डिजाइन तैयार किया जाएगा और चौराहों को आकर्षक बनाने के लिए कलाकृतियां लगाई जाएंगी।
व्हीकल मूवमेंट होगी बेहतर
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक का कहना है कि मॉडल रोड के रूप में विकसित होने वाली सड़कों पर लैंडस्कैपिंग, स्टोन आर्ट, और ग्रीनरी पर भी जोर दिया जा रहा है। फुटपाथ को भी आधुनिक रूप दिया जाएगा। व्हीकल मूवमेंट को सरल बनाने के लिए काम किया जाएगा। इंदिरापुरम के मार्ग पूर्ण रूप से व्यवस्थित बनेंगे। पैदल यात्रियों को सुखद व सुगम अहसास कराने के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। इससे पहले सीएम ग्रिड योजना के तहत वैशाली की चार और फेज-दो में दो सड़कों का चयन किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *