-
नोएडा के एक्सपो सेंटर में गारमेंट शो ऑफ इंडिया के 8वें संस्करण का आगाज
-
100 से अधिक निर्माता प्रदर्शनी में शामिल, मशहूर ब्रांडों ने भी पेश किए उत्पाद
एनसीआर संवाद
नोएडा, 11 दिसंबर। नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक्सपो सेंटर में सोमवार को तीन दिवसीय गारमेंट शो ऑफ इंडिया (GSI) के 8वें संस्करण का आगाज हो गया। पहले दिन दिल्ली-एनसीआर से एक हजार से अधिक दर्शक इस शो में पहुंचे। 100 से अधिक निर्माता इस प्रदर्शनी में शामिल हो रहे हैं, जिनमें कई मशहूर ब्रांड भी अपने उत्पाद पेश कर रहे हैं। गारमेंट शो ऑफ इंडिया के जरिये निर्माताओं और खरीदारों को एक छत के नीचे लाकर घरेलू बाजार को बढ़ावा देने का प्रयास है।
शो का उद्घाटन फलाबेला की कंट्री मैनेजर अल्पना राजदान, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के महासचिव राजीव बंसल और सोर्सिंग कंसल्टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल ढींगरा के अलावा इंडियन लेदर प्रोडक्ट एसोसिएशन (आईएलपीए) के अध्यक्ष जगदीश गुलाटी ने किया। गारमेंट शो ऑफ इंडिया के अंतर्गत प्रदर्शनी के साथ नेटवर्किंग बढ़ाने के लिए परिधान और फैशन उद्योग से जुड़े हितकारकों को एक मंच पर लाने के लिए एक दिवसीय सम्मेलन परिधान फैशन फोरम का आयोजन भी किया गया। शो में बेस्टसेलर, जैक एंड जोन्स, वेरो मोडा, शॉपर्स स्टॉप, रिलायंस रिटेल, वेस्टसाइड, वीमार्ट, वी2 रिटेल्स, जुडियो, डीमार्ट, लाइफस्टाइल, मैक्स और कई अन्य रिटेल चेन की सोर्सिंग टीमें शामिल हुईं हैं ।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के महासचिव राजीव बंसल ने बताया कि गारमेंट शो ऑफ इंडिया न केवल भारत के खुदरा और घरेलू बाजार बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए भी प्रचुर व्यावसायिक अवसरों का स्त्रोत है, क्योंकि ट्रिबर्ग, अस्मारा, पीडीएस, इंपल्स, एच एंड एम, ज़ारा जैसे कई बड़े ब्रांड अपनी सोर्सिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए शो में आते हैं।शो की खासियत है कि खरीदार ऐसे आपूर्तिकर्ताओं को ढूंढ सकते हैं जिनके पास नवीनतम मांग और सीज़न के अनुसार छोटे, मध्यम और थोक ऑर्डर करने की क्षमता है।
शो में 100 से अधिक उत्पाद श्रेणियां शामिल हैं, जिनमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए नवीनतम उच्च फैशन परिधानों को रखा गया है। इस शो को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत मान्यता दी गई है, जिसमें शो में हिस्सा लेने वाली कंपनियों को अपने परिधान व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। गारमेंट शो ऑफ इंडिया का आयोजन साइना इवेंट्स द्वारा किया जाता है, जो कई वर्षों से परिधान और कपड़ा उद्योग के लिए व्यापार प्रदर्शनियों का आयोजन कर रही है।