शक्ति, भक्ति और सत्य की विजय का प्रतीक है दशहरा : डॉ. डीके गुप्ता

नोएडा के सेक्टर-62 में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि दिया संदेश

एनसीआर संवाद
नोएडा, 05 अक्टूबर। सेक्टर-62 स्थित रामलीला मैदान पर श्री राम मित्र मंडल नोएडा की ओर आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के दौरान गुरुवार को सांसद डॉ. महेश शर्मा और फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस मौके पर श्री राम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा व संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। डॉ. डीके गुप्ता ने कहा कि दशहरा केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि यह शक्ति, भक्ति और सत्य की विजय का प्रतीक है। यह समय हमें याद दिलाता है कि अंधकार और अधर्म के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए हमें अपने भीतर की शक्ति को जागृत करना चाहिए। रामलीला, जिसे हम प्रतिवर्ष बड़े उत्साह के साथ देखते हैं, केवल एक नाटक नहीं है, बल्कि हमारे आराध्य श्री राम के आदर्शों को हमारे जीवन में उतारने का अवसर है। रामायण की कथा हमें सिखाती है कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने कैसे धर्म, सच्चाई और मानवता के सिद्धांतों का पालन करते हुए अपने जीवन को उच्चतम आदर्शों का प्रतीक बनाया। उनका जीवन हमें सिखाता है कि सत्य, सेवा और त्याग का मार्ग ही सच्ची विजय का मार्ग है। 
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि हर पर्व हमें कुछ न कुछ प्रेरणा देता है। जैसे  नवरात्र के दौरान हम देवी दुर्गा की पूजा करते हैं, जो शक्ति का स्वरूप हैं और उसके बाद दशहरा अच्छाई पर बुराई की जीत को बताता है । हमें उनसे प्रेरणा लेकर अपने भीतर के भय, आलस्य और नकारात्मक विचारों का नाश करना चाहिए। रामलीला का मंचन हमें इस बात की याद दिलाता है कि जीवन में कितनी भी कठिनाई क्यों न हों, सत्य और धर्म का मार्ग हमेशा विजय दिलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *