नोएडा के उद्योगों को नॉनस्टॉप बिजली आपूर्ति की मांग

– एनईए भवन में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से मिले उद्यमी

एनसीआर संवाद 
नोएडा, 23 अगस्त। औद्योगिक सेक्टरों में बार-बार बिजली कटौती से उत्पादन पर असर पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को सेक्टर-6 स्थित एनईए भवन में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार के समक्ष उद्यमियों ने औद्योगिक सेक्टरों में नॉनस्टॉप बिजली आपूर्ति की मांग उठाई। एनईए महासचिव वीके सेठ और वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा ने अधीक्षण अभियंता को बिजली संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।
अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया कि ट्रिपिंग को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। ढांचागत सुविधाओं में भी काफी सुधार किया गया है। ओवरहैड विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करने और नए सब स्टेशनों के निर्माण सहित अन्य सुधार कार्यों के लिए सरकार को 1600 करोड रुपये का प्रपोजल भेजा गया है। तीन नए सब स्टेशन बन चुके हैं और 19 नए स्टेशन बनाए जाने हैं। अधिशासी अभियंता निशांत नवीन ने अवगत कराया कि जिन उद्यमियों को सिक्योरिटी पर देय ब्याज नही मिल पाया है उनके आगामी बिलों में समायोजन कर दिया जाएगा । जिन स्थानों पर पेड़ों की टहनियां विद्युत लाइनों से टकरा रही हैं उनकी छंटाई करवाई जा रही है। बैठक में एनईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, कोषाध्यक्ष शरद चंद्र जैन, उपाध्यक्ष आरएम जिंदल, सचिव कमल कुमार, विरेंद्र नरूला, राजन खुराना, सह कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी, सुभाष जावा, अजय अग्रवाल, अतुल कांत वर्मा, ब्रिज मोहन अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *