इंड्रस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद अतुल गर्ग से की मुलाकात
बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों के निर्माण की उठाई मांग, बदहाली की तस्वीरें भी दिखाईं
एनसीआर संवाद
गाजियाबाद। बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग लेकर उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग से मिला। इंड्रस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (आईएएमए) के पदाधिकारियों ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में क्षेत्र के उद्योगों पर विपरीत असर पड़ रहा है। तीन साल से स्थानीय उद्यमी परेशानी का सामना कर रहे हैं। एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर काटकर थक गए तो अब समस्याओं के समाधान के लिए मुहिम छेड़ दी है।
इससे पहले उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल महापौर सुनीता दयाल से मिला था और अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। आईएएमए के अध्यक्ष सुशील अरोड़ा और महासचिव संजीव सचदेव ने सांसद अतुल गर्ग से मुलाकात के दौरान बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र की दुर्दशा बयां करती तस्वीरें दिखाईं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में 34-35 सड़कें हैं। एक सड़क का निर्माण ही कई सालों में हो पाया है। जिस सड़क का निर्माण किया गया है, वहां ट्रक और ट्रॉलों की अवैध पार्किंग शुरू हो गई है, जिससे रास्ते से निकल पाना दूभर हो गया है। औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों में गहरे गड्ढे हादसों का सबब बन रहे हैं। यहां काम करने वाले करीब एक लाख लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
महासचिव संजीव सचदेव ने कहा कि अतिक्रमण और सड़कों पर कचरे के ढेर परेशानी का सबब बन रहे हैं। सड़कों की खराब हालत के कारण उद्यमियों को अपनी ही इकाइयों में पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सड़कों के कारण उड़ने वाली धूल और मिट्टी के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। वित्त सचिव अनिल तनेजा, रोहताश गुलाटी और वरिष्ठ उद्यमी जगदीश साधना ने भी औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण उद्यमियों और श्रमिकों को हो रही परेशानी से अवगत कराया। सांसद ने तत्काल यूपीसीडा के अधिकारियों को फोन कर अग्रिम कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने अवगत कराया कि निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा।