-
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के 25 खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक
एनसीआर संवाद
20 दिसंबर, नोएडा। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। डीएवी एनटीपीसी के 36 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यालय के 25 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक, 11 विद्यार्थियों ने रजत और तीन ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हरियाणा के विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें डीएवी एनटीपीसी फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने खो-खो, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, कराटे, एथलेटिक्स और फुटबॉल आदि में भाग लेकर अपना लोहा मनवाया।
डिस्कस थ्रो में विद्यालय के वंश, बॉक्सिंग में तनवी तेवतिया, जूड़ो में ध्रुव और भव्य कौशिक, खो-खो में मृदुल, कुणाल, हर्ष, तनिश, भविष्य, ध्रुव पाराशर और नूर इस्लाम, ताइक्वांडो में नकुल, वीरेन, वत्सल गुप्ता, कुणाल नगर, माधो सिंह, लक्ष्य, दिपांशु, ताइक्वांडो छात्रा वर्ग में वैदेही गुप्ता, आयुषी शर्मा, कराटे में यशांक, नूर आलम, निकिता सिंह, युक्ति रावत ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इससे पहले 15 व 16 दिसंबर को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी फरीदाबाद में स्टेट जोनल कराटे टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 21 विद्यालयों के 200 विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न श्रेणियों में भाग लिया। विद्यार्थियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में डीएवी एनटीपीसी के यशांक, नूर आलम, निकिता सिंह, युक्ति रावत ने स्वर्ण पदक व अर्णव नागर, हर्ष नागर, सार्थक, भव्य दीक्षित, नितेश, भावना व श्रेया उपाध्याय ने रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के खेल विभागाध्यक्ष यश ने राज्य स्तरीय टूर्नामेंट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पूर्ण आत्मविश्वास के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के सभी सहकर्मियों का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।