– नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में धूमधाम से मनाया गया नर्सिंग दिवस
एनसीआर संवाद
नोएडा। हर साल की तरह नोएडा के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (पीजीआईसीएच) में नर्सिंग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंडल जलाकर नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. एके सिंह ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था बिना नर्स के ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार शरीर आत्मा के बिना होता है। नर्स के बिना चिकित्सा क्षेत्र का वजूद अधूरा है। मरीज की जो देखभाल नर्स कर सकती है, कोई और नहीं कर सकता। नर्स ही मरीज की 24 घंटे सेवा करती हैं और मरीज की परेशानी के साथ परिजनों के हालात को समझती हैं। सीएनओ डॉ. नाज ने स्टाफ को नर्सिंग दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक, गोपाल भाटी, अलका, ज्योति, राहुल और स्वेता आदि ने अहम योगदान दिया। संस्थान के डीन, एफओ, एमएस, एनओ, सएनओ आदि उपस्थित रहे।