– बजट पर एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनुफक्चरर्स के नोएडा चैप्टर चेयरमैन उमेश बत्रा की प्रतिक्रिया
एनसीआर संवाद
एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनुफक्चरर्स के नोएडा चैप्टर चेयरमैन उमेश बत्रा कहते हैं कि औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों के आवास की बड़ी समस्या है। जहां भी औद्योगिक क्षेत्र विकसित होता है वहां जमीनों के दाम और मकानों का किराया बढ़ जाता है। बजट में केंद्र सरकार ने उद्योगों के साथ मिलकर श्रमिकों के लिए पीपीपी मोड में डोरमेटरी बनाने की घोषणा की है। हमारी यह मांग लंबे समय से चली आ रही है और अब हमें उम्मीद है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक प्राधिकरण जल्द ही इस श्रमिकों बेहतर आवास दिलाने की दिशा में कार्य करेंगे। साथ ही, भविष्य के सभी औद्योगिक पार्कों में श्रमिकों के निवास का प्रावधान होना चाहिए। उद्योगों को आसानी से श्रमिक मिलेंगे तो कई तरह की समस्याओं का समाधान होगा।