फेलिक्स अस्पताल ने नोएडा प्राधिकरण के लिए लगाया मेगा हेल्थ कैंप

– 300 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों ने कराई स्वास्थ्य की जांच

– प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने किया हेल्थ कैंप का शुभारंभ

एनसीआर संवाद
नोएडा, 22 अगस्त। फेलिक्स हॉस्पिटल और नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से बृहस्पतिवार को नोएडा के सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया। कैंसर जागरुकता के लिए डॉक्टर टॉक का भी आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम (आईएएस) ने किया। शिविर में नोएडा प्राधिकरण के लगभग 300 अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रश्मि गुप्ता और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों ने परामर्श दिया। हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट, फिजियोथेरपिस्ट, ऑप्थल्मोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में रक्तचाप, शुगर, ईसीजी, पीएफटी, वेट-हाइट और बीएमआई की जांच के अलावा मोतियाबिंद एवं काला मोतियाबिंद आदि की जांच भी की गई।
स्वस्थ रहने के लिए नियमित जांच जरूरी
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने कहा कि हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर जांच करानी चाहिए ताकि भविष्य में होने वाली बीमारियों से बच सके। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की और उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण सलाह दी। शिविर में एसीईओ संजय कुमार खत्री, वंदना त्रिपाठी, सतीश पाल, ओएसडी महेंद्र प्रताप सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, महासचिव जितेंद्र कुमार, सचिव नीरज राणा, अमित कुमार और कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना आवश्यक
फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें समय पर परामर्श देना है ताकि गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। भविष्य में ऐसे और भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर का लाभ उठाने वाले लोगों ने कहा कि इस तरह के प्रयास लगातार होने चाहिए। इससे आसानी से स्वास्थ्य जांच और सेवाओं का लाभ प्राप्त होता है जो नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की तुलना में अधिक सुलभ और प्रभावी है। इस मौके पर विनोद जोशी, डॉ. चिन्मयी अग्रवाल (ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. जगतजोत सिंह गिल (गेस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट), डॉ. अदिति (एंडोडोंटिस्ट), डॉ. विनय कुमार साहू (ओर्थपेडीक सर्जन), डॉ. सोनाक्षी सक्सेना (जनरल फिजिशियन), डॉ. निदा (डायटीशियन), डॉ. सोनिया (गायनेकोलॉजिस्ट), डॉ. संदीप (फिजियोथेरपिस्ट), डॉ. शुभम, डॉ. अबुजार ने विशेष सहयोग दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *