– रोटरी क्लब ऑफ नोएडा की ओर से रोजा याकूबपुर के जनता इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन
– क्लब की प्रेजिडेंट रोटेरियन डॉ. मोहिता शर्मा ने किया सर्वाइकल कैंसर की गंभीरता से कराया अवगत
एनसीआर संवाद
नोएडा। रोटरी क्लब ऑफ नोएडा की ओर से 25 जुलाई को रोजा याकूबपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज में प्रोजेक्ट जागृति के तहत सर्वाइकल वैक्सीनेशन का अभियान चलाया गया। इसमें 9 से 14 साल तक की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव की वैक्सीन लगाई गई। रोटरी क्लब ऑफ नोएडा की प्रेजिडेंट रोटेरियन डॉ. मोहिता शर्मा ने बताया कि सर्वाइकल वैक्सीन जानलेवा बीमारी है। सही समय पर वैक्सीनेशन से इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है।
डॉ. मोहिता शर्मा ने बताया कि पिछले साल देश में करीब सवा लाख महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की पुष्टि हुई थी, जिसमें से करीब 77 हजार महिलाओं के लिए यह जानलेवा साबित हुआ था। इसलिए रोटरी क्लब ऑफ नोएडा ने इस बीमारी से बचाव के लिए मुहिम छेड़ी है। प्रोजेक्ट उड़ान के अंतर्गत वैक्सीनेशन अभियान चलाने की पहल की गई है ताकि इस घातक बीमारी के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जा सके। रोटरी क्लब ऑफ नोएडा ने जनता इंटर कॉलेज में एक ब्यूटीशियन कोर्स की शुरुआत भी की है, जिसमें करीब एक हजार बालिकाओं ने अब तक कोर्स पूरा कर लिया है। इस मौके पर कोर्स पूरा करने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ नोएडा के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज शर्मा और मुक्ता शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहकर बालिकाओं का हौसला बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि दीपिका बंसल के सहयोग से सर्वाइकल वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप में मानस अस्पताल नोएडा की टीम ने सहयोग दिया। इस अवसर पर आशा वालिया, आशुतोष सिंघल, दीपक भार्गव, राम ग्रोवर, शर्मिला ग्रोवर, अशोक मनचंदा, जनक शर्मा, सीमा सिंघल और रोटरी क्लब ऑफ नोएडा की सचिव अलका चौपड़ा आदि उपस्थित रहे।
Great efforts.