नीरज सिंघल ने लगातार दूसरी बार संभाली आईआईए की कमान

-11 हजार से ज्यादा सदस्यों वाले औद्योगिक संगठन के फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बने सिंघल

– लखनऊ में आयोजित केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला

– नोएडा और गाजियाबाद के उद्यमियों ने लखनऊ पहुंचकर किया जोरदार स्वागत

एनसीआर संवाद

नोएडा । गाजियाबाद के उद्योगपति नीरज सिंघल को वर्ष 2024-25 के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। लखनऊ में 4 मई को आयोजित केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान लगातार दूसरी बार उन्हें सर्वसम्मति से यह जिम्मेदारी सौंपी गई। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल, मेरठ डिवीजन के चेयरमैन कुलदीप गोयल, नोएडा चैप्टर के चेयरमैन मनीष गुप्ता, सचिव निर्मलकांत गोयल, गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन राकेश अनेजा और सचिव संजय अग्रवाल ने नीरज सिंघल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।

 

आईआईए की  केंद्रीय  कार्यकारी  समिति  की  बैठक 4 मई को लखनऊ ​स्थित आईआईए भवन में आयोजित हुई। चुनाव अ​धिकारी की अध्यक्षता में वर्ष 2024-25 के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद गाजियाबाद के उद्योगपति नीरज सिंघल को सर्वसम्मति से आईआईए का दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। सिंघल गाजियाबाद स्थित केलको एल्यु सिस्टम्स प्रा. लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यह उद्योग देश में उच्च गुणवत्ता के विभिन्न एल्युमिनियम उत्पाद बनाने के लिए प्रसिद्ध है और एशिया के फेमस ब्रांड के रूप में भी मान्यता प्राप्त है। पिछले 20 वर्षों से आईआईए में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। आईआईए की अंतरराष्ट्रीय मामलों की कमेटी का चेयरमैन रहते हुए उन्होंने एमएसएमई की बाधाओं को दूर कराया। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की गवर्निंग बॉडी के सदस्य जैसे पदों पर भी रहे हैं। उन्होंने स्वीडन, हंगरी, वियतनाम, रूस, मिश्र, थाइलैंड, युगांडा और म्यांमार में भी उद्योगों की स्थिति का अध्ययन किया है।

आईआईए का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के उपरांत नीरज सिंघल ने कहा कि संगठन को धरातल से इस ऊंचाई तक पहुंचाने में सभी 18 पूर्व अध्यक्षों की कड़ी मेहनत प्रगतिशील सोच को श्रेय जाता है। संस्था का पुन: अध्यक्ष चुने जाने पर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं। एक बड़ी जिम्मेदारी का मुझे आभास है। संगठन को सामंजस्य और एक विचार के साथ और भी ऊंचाईयों पर ले जाना है, जिसके लिए सहयोगियों और पदाधिकारियों के साथ प्रयासरत रहूंगा। देश और प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की प्रगति और इन उद्योगों के माध्यम से देश की जीडीपी में प्रभावी योगदान में संगठन अपनी भूमिका निभाएगा। आज भारतीय एमएसएमई सेक्टर के  पास अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का सुनहरा अवसर उपलब्ध है, इस पर भी आईआईए आने वाले वर्षों में कार्य करेगा। नीरज सिंघल ने आईआईए के 11 हजार से अधिक सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोज कुमार, आईटी एवं साइबर सेल सब्जेक्ट समिति चेयरमैन सीएस स्वरूप उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *