डीजल जनरेटर पर पाबंदी, पीएनजी कनेक्शन में देरी तो कैसे चलेंगे उद्योग

– आईआईए की दसवीं मंथन बैठक में एमएसएमई की समस्याओं पर चर्चा में बोले नोएडा चैप्टर  के चेयरमैन

एनसीआर संवाद

नोएडा। देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ और सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) सेक्टर परेशानी का सामना कर रहा है। सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन निचले स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी और विभागों का सहयोग नहीं मिलने से उद्यमियों को अपनी इकाइयां चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर-27 स्थित क्लब 27 में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) नोएडा चैप्टर की दसवीं मंथन बैठक को संबोधित करते हुए चैयरमैन  मनीष गुप्ता ने यह बातें कहीं।

चैयरमैन  मनीष गुप्ता ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कई तरह की समस्याओं का सामना एमएसएमई सेक्टर को करना पड़ रहा है। डीजल जनरेटरों पर पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन पर्याप्त बिजली की आपूर्ति औद्योगिक सेक्टरों में नहीं हो पा रही है। उद्यमी पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड आवेदन के छह से सात महीने बाद भी कनेक्शन नहीं दे पा रहा है। अब गर्मियां शुरू होने चुकी हैं और उद्योगों के सामने बिजली कटौती के कारण एक बार फिर उत्पादन प्रभावित होने का संकट मंडराने लगा है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष गुप्ता ने उद्यमियों को लेखाजोखा दुरुस्त रखने और स्टॉक सही तरीके से रखने के टिप्स दिए। उद्योग विशेषज्ञों ने औद्योगिक विकास के लिए कर्मचारियों के विकास पर जोर देते हुए टीम बिल्डिंग का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि आज के गतिशील और प्रतिस्पर्धा वाले दौर में टीम बिल्डिंग प्रबंधन का बड़ा महत्व है। इस तरह की गतिविधियां न केवल कर्मचारी और नियोक्ता के बीच सामंजस्य बनाती है बल्कि कर्मचारियों के मनोबल को भी मजबूत करती है। सौर ऊर्जा से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया कि वर्तमान समय में इसकी जरूरत और महत्व बढ़ता जा रहा है। रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर उद्यमी उत्पादन लागत कम करने के अलावा तमाम तरह की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इस मौके पर आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल, वाइस चेयरमैन आशीष मल्होत्रा, सचिव निर्मलकांत गोयल और कोषाध्यक्ष वंदित बंसल सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *