– आईआईए नोएडा चैप्टर की मासिक मंथन बैठक में बताए रूफटॉप सोलर प्लांट के फायदे
एनसीआर संवाद
नोएडा, 21 फरवरी। प्रदेश के विकास के साथ-साथ ऊर्जा की मांग भी बढ़ रही है। ऊर्जा के परंपरागत स्त्रोत सीमित होने के कारण उनके दोहन से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इसके लिए प्रदेश सरकार नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान दे रही है। अब उद्योगों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा तेजी से काम किया जा रहा है। सेक्टर-27 स्थित क्लब 27 में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की मासिक मंथन बैठक में उद्यमियों ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर औद्योगिक विकास को गति देने का संकल्प लिया। उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी श्रीराम ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों में रूफटॉप सोलर प्लांट से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के उपकरण विद्युत उत्पादों से बेहतर और सस्ते होते हैं। भविष्य केवल सौर ऊर्जा का है। लोग पर्यावरण के प्रति सचेत हो रहे हैं, ऐसे में सौर ऊर्जा अच्छे विकल्प के रूप में विकसित हो रहा है। आईआईए नोएडा चैप्टर के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर सरकार देश की तस्वीर बदलने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक करोड़ घरों में रूफटॉप सौर ऊर्जा स्थापित करने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” पर काम शुरू किया है। योजना का लक्ष्य भारत को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। अब प्रदेश सरकार उद्योगों में सौर ऊर्जा की भूमिका बढ़ाने पर जोर दे रही है, जिसमें सभी उद्यमियों को अपना योगदान देना चाहिए। इससे उद्योगों को बिजली संकट से राहत मिलने के साथ उत्पादन लागत में कमी से दोहरा फायदा होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेश कुमार ने एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही बैंकिंग योजनाओं से उद्यमियों को अवगत कराया। बिजनेस कोच राजेश मदान ने उद्यमियों को कारोबार की कठिनाइयों को कम करने और बढ़ावा देने के लिए आठ तरीके बताए। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल ने उद्योगों के समक्ष आ रही बैंकिंग संबंधित कठिनाइयों से अधिकारियों को अवगत कराया। इस मौके पर नोएडा चैप्टर के वाइस चेयरमैन आशीष मल्होत्रा, सचिव निर्मलकांत गोयल, कोषाध्यक्ष वंदित बंसल सहित कई उद्यमी मौजूद रहे।