फरीदाबाद, 3 नवंबर। अरावली की वादियों में स्थित फरीदाबाद के सूरजकुंड में पहले दीपावली उत्सव का आगाज शुक्रवार को हो गया इस मौके पर प्रदेश के पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज हमारे पास पैसा है, बड़ा मकान हैं लेकिन खुशी नहीं है। ऐसे में हमें अपने हैपीनेस इंडेक्स को बढ़ाने के लिए मेला संस्कृति को पुन: जिंदा करना होगा। बुजुर्गों की बनाई मेला संस्कृति की परंपरा को सरकारी तौर पर भी प्रोत्साहन देना होगा। लोगों को कुछ समय के लिए खुशी और सुकुन देने के लिए ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूरजकुंड मेला परिसर में दीवाली उत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने गांव-गांव में मेले शुरू किए। इन मेलों में हजारों-लाखों लोग जुटते हैं। यह सामाजिक एकता का परिचायक भी है। सूरजकुंड मेला भी पिछले 36 सालों से देश व विदेश में हमारी पहचान बना हुआ है। इस मेले में लाखों लोग अपना समय निकालकर अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताते हैं। इससे कलाकारों और शिल्पकारों को रोजगार मिलता है और लोगों को खुशी। लोगों की इसी खुशी को देखते हुए
हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव वी उमाशंकर व सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक अमित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में बड़ी चौपाल पर यह आयोजन हो रहा है, जिसमें हरियाणा की संस्कृति की झलक पेश की जा रही है। पहले दिन कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की संगीत अधिकारी डॉ. दीपिका और नृत्य अधिकारी सुमन डांगी के निर्देशन में सभी जिलों से आए कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति की छटा बिखेरी। इसी बीच मुख्य त्योहारों की झलकियां पेश पेश की गईं। साथ ही, रंगोली व ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 440 से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने कहा कि आम लोगों की मांग पर आज हम प्रथम दीवाली उत्सव का शुभारंभ करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेले का बहुत अच्छा रिसपांस मिल रहा है और भविष्य में इसे और ज्यादा विस्तृत किया जाएगा। इस अवसर पर बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव से विधायक राजेश नागर, पृथला से विधायक नयनपाल रावत, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, पर्यटन विभाग के एमडी नीरज कुमार, जीएम यूएस भारद्वाज आदि मौजूद रहे। सूरजकुंड मेला परिसर की बड़ी चौपाल पर दीपावली उत्सव का आयोजन 10 नवंबर तक चलेगा।