“मेरी माटी मेरा देश” अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में वीरों को नमन

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां 
एनसीआर संवाद
नोएडा, 26 अक्टूबर। इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 के ऑडिटोरियम में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” अमृत कलश यात्रा का जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों, विकासखंडों, ग्राम पंचायतों, गेल इंडिया लिमिटेड नोएडा, जीटीआई नोएडाव विभिन्न गांवों से मिट्टी व चावल के अमृत कलश एकत्र किए गए।  एकत्र अमृत कलश 27 अक्टूबर को प्रातः लखनऊ भेजे जाएंगे।

 

जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह उपस्थित रहे। शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर जनपद के प्रसिद्ध रागनी कलाकार ब्रह्मपाल नागर एवं उनके दल ने रागनी के माध्यम से मिट्टी को नमन एवं वीरों का वंदन कराया। इस अवसर पर कथक नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ के दल एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस देश की माटी के कोने-कोने में असंख्य बलिदानों का रक्त आज भी विद्यमान है। राष्ट्र को संगठित करने की सोच के साथ उन शहीदों को नमन करने करने के लिए यह कार्यक्रम है जो याद दिलाता है कि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं वह बड़ी आसानी से हमें नहीं मिली है। इसके पीछे असंख्य बलिदानियों का त्याग है, जिन्होंने अपनी चिंता न करते हुए सिर्फ और सिर्फ इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन वीरों को नमन करने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से इस देश को संकलित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *