जागरूकता कार्यक्रम में बोले इंस्पेक्टर सतीश कुमार, युवाओं की जागरूकता से कम होंगे सड़क हादसे
एनसीआर संवाद
फरीदाबाद, 26 अक्टूबर। ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में यातायात नियमों के प्रति विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा पांचवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का महत्व बताया गया। साथ ही, प्रार्थना सभा में यातायात नियमों के प्रति सतर्कता बरतने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कुमार मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सड़क पर बरती जाने वाली सवाधानियों से अवगत कराया। ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा के नेतृत्व में विशेष सभा का आयोजन किया गया। इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर बरती गई एक लापरवाही कई लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश की धरोहर हैं। उन्हें सड़क पर वाहन लेकर निकलते समय यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी बरतनी चाहिए। यदि हमारे युवा सड़क पर जागरूकता बरतेंगे तो सड़क दुर्घटनाओं में स्वयं ही कमी आ जाएगी।
उन्होंने कहा कि जब भी हम दो पहिया वाहन लेकर सड़क पर निकलें तो हमें हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। हेलमेट ISI मार्क होना चाहिए। बालिग विद्यार्थियों के लिए बैटरी चलित स्कूटी का प्रयोग करने पर जोर दिया और इस पर भी हेलमेट की आवश्यता बताई। इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों के अनुसार सड़क पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।