एनसीआर संवाद
नोएडा। किसी भी कारखाने में 20 से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं तो उसे भविष्य निधि (पीएफ) में पंजीयन कराना अनिवार्य है। भविष्य निधि के नियमों को लेकर काफी भ्रांतियां हैं। श्रमिक वर्ग इस निधि में अंशदान देने में संकोच करता है। इस तरह के संशय को दूर करने के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की ओर से 6 अक्तूबर को नोएडा के सेक्टर-27 स्थित होटल फॉर्च्यून में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शंशांक दिनकर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नोएडा के प्रसिद्ध उद्यमी राजीव बंसल मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईए नोएडा चैप्टर के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने की, जबकि संचालन वाइस चेयरमैन आशीष मल्होत्रा ने किया।
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शंशांक दिनकर ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि विभाग की तरफ से हर संभव सहयोग किया जाएगा। उद्यमी किसी भी समस्या के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। सहायक भविष्य निधि आयुक्त दिव्या ज्योति ने बताया कि अब विभाग के सभी कार्य ऑनलाइन होते हैं। इस वजह से क्लेम सेटलमेंट में तेजी आई है। कर्मचारियों का यूएएन नंबर आधार से लिंक होने से एक कर्मचारी का यूएएन नंबर जीवनभर एक ही रहता है, भले ही वह एक कंपनी से दूसरी कंपनी में शिफ्ट हो जाए। उसका पैसा एक ही खाते में रहता है। बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर लिंक होने से पैसा सीधे कर्मचारी के खाते में आ जाता है। हर सूचना मोबाइल पर एसएमएस के जरिये आती है। ईपीएफ में हर सदस्य को सात लाख रुपये का बीमा भी दिया जाता है। सदस्य को आजीवन पेंशन व लोन आदि की सुविधा भी दी गई है। आईआईए के लेबर लो कमेटी के चेयरमैन वाईके गुप्ता ने उद्यमियों को सभी नियम बताए।
इस मौके पर आईआईए की तरफ से प्रमुख उद्यमी कुलदीप गोयल, नवीन गुप्ता, एनके गोयल, वंदित बंसल, वाईके गुप्ता, अंकित गुप्ता, अंकुर संगल, विकास वर्मा, महेश मुंदरा, साहिल कुमार, रेखा शर्मा, प्रदीप सिंह, वरूण गंभीर सहित 100 से अधिक उद्यमी मौजूद रहे।