सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन और पुलिस अधिकारियों के बीच संवाद बैठक आयोजित
एनसीआर संवाद
नोएडा, 27 अक्टूबर। नोएडा के शॉपिंग हब सेक्टर-18 के व्यापारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच रविवार को संवाद बैठक आयोजित हुई। पुलिस अधिकारियों ने त्योहारों के मद्देनजर व्यापारियों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की। डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा कि सभी व्यापारियों को अपने कर्मचारियों के पते, मोबाइल नंबर, स्थानीय आवासीय पते आदि का सत्यापन करना चाहिए ताकि किसी भी अवांछित गतिविधि से बचा जा सके। साथ ही, अधिक मूल्य की नकदी या स्टॉक की आवाजाही से पहले पुलिस को सूचना देने की सलाह दी।
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर है। सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करनी चाहिए। ज्वैलर्स को शोरूम के अंदर एक चौकीदार अवश्य तैनात करना चाहिए ताकि प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि अट्टा मार्ग पर चाइना कट और सभी एंट्री प्वाइंटों को खुला रखा जाए, ताकि बाजार में आने वाले ग्राहकों और व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। सेक्टर-18 मार्केट में यातायात के लिए एंट्री प्वाइंटों को वेंडर, ई-रिक्शा आदि से मुक्ता रखा जाए। उन्होंने कहा कि त्योहार के अवसर पर व्यापारी और पुलिस दोनों एक-दूसरे का सहयोग करते हुए व्यवस्था बनाने में मदद करेंगे।
बैठक के बाद डीसीपी रामबदन सिंह ने एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा, एसीपी प्रवीण कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मार्केट का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। मार्केट एसोसिएशन ने पुलिस अधिकारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज विपिन बघेल और सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।